Advertisment

टाइम मैनेजमेंट कैसे करें : टाइम मैनेजमेंट टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
टाइम मैनेजमेंट टिप्स - टाइम की सबसे अच्छी बात यह है कि वह सबके पास एक समान है। पूरी दुनिया में जितने लोग हैं उन सभी के पास एक समान ही टाइम होता है।
Advertisment

बस अंतर होता है अपने टाइम का सही उपयोग करने का। कुछ लोग उतने टाइम में बहुत सारे काम कर लेते हैं और वहीं कुछ लोग अपना थोड़ा भी काम खत्म नहीं कर पाते। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि वह टाइम का सही उपयोग नहीं करते और उसे व्यर्थ गवा देते हैं।
Advertisment

5 टाइम मैनेजमेंट टिप्स (time management tips)


1. सुबह जल्दी उठें

Advertisment

सुबह जल्दी उठने कि आदत दाल लें। जब हम सुबह जल्दी उठते हैं तो हमारे पास काम करने का ज्यादा समय होता है। आप जब भी सुबह जल्दी उठते हैं तब दिन निकलने से पहले आपका आधा काम हों चूका होता है। और आप बाकि के दिन अपना प्रगतिशील काम कर सकते हैं।

2. प्लानिंग करें

Advertisment

प्लानिंग बहुत ज़रूरी है टाइम मैनेजमेंट के लिए। रात को सोने से पहले अगले दिन की प्लानिंग कर लें। इससे अगले दिन आपका टाइम यह सोचने में व्यर्थ नहीं होगा कि आप क्या करें और कब करें। आप पहले से ही सोच के रखे होंगे कि क्या क्या करना है।

3. फ़ोन का यूज़ कम करें

Advertisment

फ़ोन हमारे दिन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और यह हमारा बहुत सारा टाइम ख़राब भी कर देता है। काम के वक़्त आप अपना फ़ोन दूर रखें। और कोशिश करें कमसे कम सोशल मीडिया चलाने की।
Advertisment

4. काम की डेडलाइन बनायें


आपको अपने कामों को छोटे छोटे हिस्सों में बाट लेना है। और फिर एक डेडलाइन तय करनी है हर काम के लिए की आपका इतना काम इतने बजे तक पूरा हों जाना चाहिए। और उस डेडलाइन को सीरियसली फॉलो करना है। क्यूंकि अगर आप उसे फॉलो नहीं करेंगी तो आपको मालूम होगा कि आप अपने दिन का सारा काम खत्म नहीं कर पाएंगी।
Advertisment

5. बड़े काम पहले करें


हम जब सुबह उठते हैं तब हमारे अंदर ज्यादा एनर्जी रहती है। और तब हम काम फटाफट खत्म कर पाते हैं। लेकिन जैसे धीरे धीरे दिन खत्म होने लगता है हमारी एनर्जी भी कम होने लग जाती है। इसलिए आप अपने ज़रूरी या बड़े काम पहले कर लें और बाकि दिन भर के लिए छोटे काम ही छोड़ें।
टाइम मैनेजमेंट टिप्स
Advertisment