Tips For Long Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वो होता है, जिसमे पार्टनर किसी दूसरे शहर या देश में हो। जॉब या पढ़ाई के लिए लोगो को अपने घर से या शहर से दूर जाना पड़ता है। इस वजह से जो रिलेशनशिप में है, उन्हे अपने पार्टनर से दूर रहना पड़ता है। ऐसे में दूरी की कारण बहुत गलत फहमी हो सकती है, या कुछ अनबन हो सकती हैं।
Tips For Long Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाने के लिए 5 टिप्स
1. बात करने का टाइम फिक्स करें
लॉन्ग डिंस्टेंस में कपल्स को एक ऐसा टाइम फिक्स करना चाहिए, जिसमें दोनों लोग फ्री हों। इत्मिनान से एक-दूसरे से दिनभर की बातें शेयर कर सकें, क्योंकि अगर आपका पार्टनर किसी काम में बिजी है, और आप बार-बार उसे फोन करते रहेंगे, तो वो इरिटेट हो सकता है। इससे लड़ाई-झगड़े होंगे, जो रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है। अगर वो बिजी है, तो आपको उनको समझना चाहिए।
2. प्यार का इजहार करने से कतरायें नहीं
टाइम के साथ-साथ पार्टनर एक-दूसरे से प्यार जताना कम कर देते हैं, ऐसे में धीरे-धीरे रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं, इसलिए आप ऐसा बिल्कुल न करे। समय-समय पर अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते रहें। उन्हें अलग-अलग अंदाज से स्पेशल फील करवाते रहें।
3.एक-दूसरे पर ट्रस्ट बनाए रखें
पार्टनर्स का एक-दूसरे पर ट्रस्ट करना बेहद जरूरी है, किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होती है, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यह और भी ज्यादा जरूरी होता है, पार्टनर एक-दूसरे से दूर होते हैं, जिसके चलते कई कम्युनिकेशन गैप आ जाता है, अधिकतर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के टूटने का यही सबसे बड़ा कारण होता है, इसके चलते पार्टनर एक-दूसरे पर शक करने लगते हैं, और फिर रिश्ता धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।
4. बिजी शेड्यूल से वक्त निकालें
लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का यह मतलब नहीं होता है, कि आप अपने पार्टनर से हमेशा ही दूर रहेंगे। आपको मुलाकात के लिए समय निकालना होगा। अगर आप अलग-अलग शहर या देश में रहते हैं, तो आप एक साथ में छुट्टी प्लान करके किसी ट्रिप पर जाएं, पार्टनर के साथ समय ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश करें, किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए साथ में समय बिताना बहुत जरूरी है, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में एक-दूसरे से समय निकालकर मुलाकात करना आपका रिश्ता मजबूत करेगा।
5. छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें
हर छोटी-छोटी बात पर बहस करना आवश्यक नहीं है। ये छोटी-छोटी बातें आपके रिश्ते की जड़ को उखाड़ फेखेगी। उन छोटी चीजों को गिनना बंद कर दें, जिनसे आपके रिश्ते को नुकसान पहुंच रहा है।