Advertisment

Pubic Hair Remove Tips : जानिए प्यूबिक हेयर रिमूव करने के 5 बेस्ट तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

प्यूबिक हेयर रिमूवर टिप्स : प्राइवेट एरिया में अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं,जिनकी मदद से प्यूबिक हेयर्स से छुटकारा मिल सकता है। मार्केट में वैसे तो हेयर रिमूविंग क्रीम और वैक्स मिलते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं।आइये जाने प्यूबिक हेयर रिमूव करने के कुछ तरीके, जिनसे हम आसानी से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

 प्यूबिक हेयर रिमूवर टिप्स


Advertisment

1. हेयर ट्रिम्मिंग 

प्यूबिक हेयर रिमूव करने के सबसे सेफ तरीकों में ट्रिम्मिंग का ऑप्शन बेस्ट होता है।इसमें आपको सिर्फ एक कैंची और मिरर की जरुरत होती है।ये तरीका इसीलिए बेस्ट है क्योंकि इसमें आपकी हाइजीन भी बनी रहती है और आपको अनचाहे बालों से आसानी से छुटकारा मिल जाता है। समय समय पर ट्रिम करते रहने से साफ़-सफाई बनी रहती है।इस तरीके का कोई साइड-इफ़ेक्ट भी नहीं है।

2. शेविंग

Advertisment

अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग सबसे पॉपुलर तरीका है।आजकल मार्केट में प्यूबिक हेयर रिमूवल के लिए खास तरीके के रेजर आ गये हैं जो बड़ी सफाई से अपना काम करते हैं।रेजर के इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ता है हालाँकि शेव करने से पहले सही तरीके को जान लेना जरुरी है। शेव करने से पहले उस जगह पर साबुन लगाएं और बालों के ग्रोथ की उल्टी दिशा में शेव करें।

3. वैक्सिंग या एपिलेटर का इस्तेमाल

बिकिनी वैक्सिंग आजकल बहुत डिमांड में है।इससे प्यूबिक हेयर जड़ से साफ़ हो जाते हैं।लगातार वैक्सिंग करवाने से बालों की ग्रोथ कम हो जाती है ,इस प्रोसेस में बाल 2 से 3 महीने के बाद ही निकलना शुरू करते हैं।एपिलेटर एक तरह का हेयर ट्वीज़र होता है,वैसे तो इस प्रोसेस में बहुत दर्द होता है ;लेकिन अगर आपको कही जाना है या इमरजेंसी है तो एपिलेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Advertisment

4. हेयर रिमूवल क्रीम

आजकल मार्केट में बहुत से ब्रांड के हेयर रिमूवल क्रीम उपलब्ध हैं।इनकी मदद से अनचाहे बालों को घर पर ही साफ़ किया जा सकता है।ये पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ इजी टू यूज़ होते हैं। हालाँकि इस क्रीम को अप्लाई करते वक़्त काफी सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल्स हमारे प्राइवेट पार्ट में इरिटेशन,जलन और अन्य गंभीर समस्या पैदा कर सकते हैं। किसी भी हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से पहले उसकी सही जाँच करें।

5. लेज़र हेयर रिमूवर

Advertisment

टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गयी है कि प्यूबिक एरिया के अनचाहे बालों को हटाने का परमानेंट सलूशन भी आ चूका है।लेज़र हेयर रिमूवल सिस्टम में मशीन के मदद से अनचाहे बालों को लेज़र से हटाया जाता है। लेज़र लाइट से हेयर फॉलिकल्स ख़त्म हो जाते हैं और बार बार हेयर रिमूव करने की जरूरत नहीं पड़ती।ये प्रोसेस 2 से 3 सिटींग में किया जाता है और इसमें थोड़ा खर्च भी होता है। अगर आप भी फ्यूचर में लेज़र हेयर रिमूवर प्रोसेस में पैसे इन्वेस्ट करना चाहती हैं तो पहले अच्छे एक्सपर्ट्स को तलाशें और इस बारे में अच्छी रिसर्च करके ही जाएं।

Disclaimerयह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

 

Advertisment

 


सेहत
Advertisment