Advertisment

जानिए अच्छा सेक्स थैरेपिस्ट चुनने के लिए 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स से जुड़ी ऐसी कई परेशानियां होती हैं जिन्हें हम खुद से नहीं सुलझा सकते हैं इसलिए हम एक सेक्स थेरेपिस्ट की जरूरत होती ही है। पर हम अक्सर सेक्स थैरेपिस्ट चुनने के लिए कंफ्यूज होते हैं इसलिए आइए जानते हैं सेक्स थेरेपिस्ट चुनने की 5 टिप्स

Advertisment

सेक्स थैरेपिस्ट टिप्स:



1. खुद से करें सवाल

Advertisment


सेक्स थैरेपिस्ट चुनने से पहले खुद से सवाल करें कि आपको सेक्स थेरेपिस्ट क्यों चाहिए।



पहले आप अपनी समस्याओं की एक लिस्ट बना लीजिए। लिस्ट बनाने से आपको आपकी समस्या है एक जगह इकट्ठे मिल जाएंगी जिससे आपको अपनी ज़रूरत अनुसार सेक्स थेरेपिस्ट चुनने में आसानी होगी।
Advertisment


2. सेक्स थैरेपिस्ट के बारे में सारी जानकारी लें



किसी भी
Advertisment
सेक्स थैरेपिस्ट को अप्वॉइंट करने से पहले उसकी क्वालिफिकेशन के बारे में जान लीजिए।



अगर आप से यह संभव हो तो कोशिश करें कि किसी थैरेपिस्ट के पहले किसी मरीज के पेशेंट से सुझाव लें।
Advertisment


3. किसी एक को चुनने से पहले अलग अलग सेक्स थेरेपिस्ट से मिल लें



पहली ही बार में किसी एक थेरेपिस्ट से बात करके खुद को संतुष्ट ना करें। कोशिश करेंगे आप तीन से चार थेरेपिस्ट के पास जाकर ही किसी एक का चुनाव करें।
Advertisment


4. थैरेपिस्ट के ट्रीटमेंट प्लान और इंश्योरेंस के बारे में जानें



कोई भी थेरेपी लेते वक्त आपको पता होना चाहिए की
Advertisment
थेरेपी दोनों तरफ से बराबर रूप से समर्थन मांगती है।



इसलिए आपके साथ साथ थैरेपिस्ट का भी पूरा सहयोग होना चाहिए। तो कोशिश करें कि थेरेपिस्ट के ट्रीटमेंट प्लान को अच्छे से समझें और इंश्योरेंस के बारे में भी पूरी जानकारी लें।

5. थेरेपी के दौरान खुद पर भी बराबर तौर पर ध्यान दें



जब आपकी थेरेपी शुरू हो जाए तो खुद पर भी ध्यान दें ताकि आपको पता लगे कि आपकी असली जरूरत क्या है और क्या नहीं।



तो ये थी सेक्स थैरेपिस्ट चुनने की टिप्स। सेक्स थेरेपिस्ट चुनते वक़्त जल्दबाज़ी न करें।
सेहत
Advertisment