Advertisment

TJ Siddhu Replies For Trolling : सोशल मीडिया पर स्विमसूट पर ट्रोल हुई करणवीर बोहरा की पत्नी, अपनी 1 पोस्ट से दिया हेटर्स को करारा जवाब

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

TJ Siddhu Replies For Trolling: हाल ही में, करनवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विमसूट में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी, जिनके कमेंट में कुछ लोगों के उनके निकले हुए टम्मी और बॉडी के बारें में बुरा भला बोला था। इंडस्ट्री में ये पहली बार नहीं है कि किसी एक्ट्रेस या स्टार को उनकी बॉडी को लेकर कुछ कमेंट न किया गया हो। बल्कि आम इंसान हो ये सुपर स्टार सभी को कभी न कभी बॉडी शममिंग से गुजरना पड़ता है। लेकिन टीजे सिद्धू ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपने हटर्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दो तीन स्विमसूट कि अपनी तस्वीर साझा करते हुए अपने हटर्स को जवाब दिया। 

TJ Siddhu Replies For Trolling: टीजे ने कहा कि उन्हें ट्रॉल्लिंग से फर्क नहीं पड़ता 

टीवी एक्टर करनवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कहीं ट्रिप पर गयी हो या बच्चों और पति के साथ मस्ती कर रहीं हों, टीजे अक्सर अपनी सोलो फोटोज और कभी कभी पति व बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। TJ Siddhu Replies For TrollingTJ Siddhu Replies For Trolling

Advertisment

अभी पिछले ही कुछ दिनों, टीजे को उनकी स्विमसूट में तस्वीर पोस्ट करने पर ट्रोल किया गया था, जिसपर टीजे ने रियेक्ट किया।

हेटर्स का कहना था कि टीजे की बॉडी स्विमसूट के लिए परफेक्ट नहीं है। स्विमसूट में उनका टम्मी अजीब लग रहा है। हेटर्स को करारा जवाब देते हुए टीजे ने उसी स्विमसूट में फिर से अपनी तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है।

टीजे सिद्धू ने अपनी स्विमसूट में फोटो पोस्ट की और उस फोटो के कैप्शन में लिखा कि, "कुछ दिन पहले मैंने स्विमसूट में तस्वीरें शेयर की थीं. कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि मेरा पेट शेप में नहीं है. (इसके लिए शुक्रिया)।" Click Here

Advertisment

वो आगे लिखती हैं कि "लेकिन मैं ग्लोसी, टच्ड अप तस्वीरें शेयर नहीं करना चाहती जिससे मेरी बॉडी अच्छी दिखें, ना ही मैं खुद को छिपाना चाहती हूं। मैं अपनी खुद की जर्नी में हूं। जबकि मुझे वजन की कोई बड़ी समस्या नहीं है। मेरे शरीर के कुछ हिस्से हैं जो मुझे परेशान करते हैं। मुझे फिटर बॉडी चाहिए इसलिए मैं उस दिशा में काम कर रही हूं। क्योंकि मेरे बच्चे भी हैं, इसलिए ये हासिल करने में समय लगेगा।"

 


एंटरटेनमेंट फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment