Make Up Hacks: महिलाएं अपने खुबसूरती से बहुत प्यार करती है, वह हमेशा चाहती है की वह ज्यादा खूबसूरत दिखे कोई भी जगह, वह यहां तक की कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल भी करती है अपने चेहरे के लिए। वैसे ही हम सभी मेकअप में ज्यादा वक्त खूबसूरत लगना चाहते हैं। इस समय पर डिजिटल जेनरेशन के हर कोई मेकअप एक्सपर्ट बन रहे है, जिसमे में हर कोई अपना अपना रूटीन बताते रहते है। अधिकतर लोगो को मेकअप के बारे में नहीं पता होता है तो उनके लिए मेकअप करना बहुत मुश्किल हो जाती है तो ऐसे में आप यहां सही खोज के लिए आए है, इस आर्टिकल में हम कुछ मेकअप हैक के बारे में बताएंगे।
मेकअप के 5 हैक्स क्या क्या हैं
1. डैम्पी ब्लेंडर
यह ब्यूटी ब्लेंडर मेकअप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले चीज में से एक है और मेकअप हैक्स में से भी एक। आप मेकअप इसके बिना कर ही नहीं सकते है, इसका इस्तेमाल आप चेहरे पे लगाए जाने वाले क्रीम को ब्लेड करने के लिए उसे करते है। और इस ब्लेंडर को अपने चेहरे पर यूज करने के बाद इसे जरूर गीला करे।
2. लिपस्टिक को हल्का मैट बनाने के लिए पाउडर लगाएं
कई बार आप लिपस्टिक लगाते हो लेकिन मैट नहीं हो पाते है। लिपस्टिक दो प्रकार के होते है एक हल्का लिक्विड और एक मैट, लेकिन आप जानते है इसे साथ में मिलाकर भी एक अच्छा लिपस्टिक बना सकते हो जैसे, लिपस्टिक लगाने के बाद उसमे पाउडर को लगाएं वैसे में आपका लिपस्टिक मैट बन जायेगा।
3. फाउंडेशन को मॉश्चराइजर के साथ लगाएं
आप जब फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हो फेस पे तो कई बार वह रूखा सा दिखने लगता है, वैसे में आप कुछ लिक्विड मॉश्चरराइजर का इस्तमाल करे, ऐसे करने से यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा और रूखे दिखने से भी रोकेगा। मॉइश्चराइजर एक नेचुरल प्रोडक्ट्स है जो आपके त्वचा को नेचुरल रखता है, तो यह लगाने से आपका स्किन नेचुरल भी दिख सकता है।
4. आंख के पलकों पर काजल लगाएं
आंखो के पलकों अगर चिपकती है तो वैसे में हमे मस्कारा या काजल का इस्तेमाल करना चाहिए। आप जब आंखो के पलकों में काजल लगाओगे तो आपको एक सुंदर लुक भी देती है। और इसे लगाने से आपके आंखो के आई लाश आपको कभी चिपकते हुए नही दिखेंगे।
5. ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करे
गर्मियों के मौसम में ब्लॉटिंग का इस्तेमाल करना एक लाइफसेवर है क्योंकि यह हमारे ऑयली और पसीना को रोकने में मदद करते हैं। अपने पास ब्लॉटिंग पेपर जरूर रखे क्योंकि या आपका बहुत काम आयेगा।