दोस्ती एक बहुत ही प्यारा रिश्ता है बाक़ी जितने भी रिश्ते हैं वे हमें जन्म से ही मिलते हैं लेकिन यह रिश्ता हम खुद चुनते है।ज़िंदगी में एक अच्छा दोस्त मिल जाए उससे अनमोल चीज़ क्या हो सकती है लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता कि आपको अच्छा दोस्त ही मिले।हम अपने मन को तसल्ली देने के लिए उस रिश्ते को निभाते है।उस रिश्ते में सिर्फ़ आप इन्वेस्ट कर रहे लेकिन आपके दोस्त को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। आज हम बात करेंगे ऐसी कुछ चीजों की जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप टाक्सिक फ़्रेंड्शिप में हो या नहीं-
Toxic Friendship signs:टाक्सिक फ़्रेंड्शिप के साइन
1.उसको आप से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
टाक्सिक फ़्रेंड्शिप की यह निशानी है कि जिसको आप दोस्त मानते हो उसे आपसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है।आप का किसी जगह नहीं जाने का मन चाहे ना हो या फिर आप थके हो लेकिन उसे इस चीज़ से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। आप यह सोच लेते हो कि शायद दोस्ती में इतना तों करना पड़ता है लेकिन आप यह भूल जाते हों कि सामने वाला व्यक्ति भी आपके लिए उतना करें।कोई भी दोस्ती का मूल आपसी प्यार, इज़्ज़त और दूसरे को समझना होता है।
2.वह आपको बदलने की कोशिश करेंगा-
कोई भी आपका अच्छा दोस्त होगा वह आपको वैसे ही स्वीकार करेंगा जैसे आप होंगे लेकिन अगर आप टाक्सिक रिलेशन का हिस्सा होंगे वह आप को अपना आप बदलने को कहेगा जैसे यह मत करो, वहाँ मत जाओ, यह क्या पहना है, तुम्हें थोड़ा अच्छे से बोलना चाहिए, अपना ड्रेसिंग सेन्स बदल लो आदि ऐसी बहुत सी बातें कहेगा।
3 वह आपको डाउन करेंगा-
जब आप अपने दोस्त के साथ समय गुज़ारते हो तब आपको नहीं पता चलता कि आप का समय कैसे उसके साथ गुजर गया। आप बहुत फ़्रेश, प्रेरित और ऊर्जावान महसूस करते है लेकिन एक टाक्सिक दोस्त आपको उससे भी डाउन कर देंग जितना आप महसूस करते है।जिससे आप को ग़ुस्सा आएगा आप असहज महसूस करोंगे।
4.कभी माफ़ी नहीं माँगेगा-
आपका टाक्सिक दोस्त आपसे कभी माफ़ी नहीं माँगेगा।वह आपकी गलती निकालेगा।कभी भी नहीं समझेगा कि आप क्या सोचते हो और क्या चाहते हो।अपनी गलती पर भी आपको गिल्टी महसूस करवाएगा।
5.कभी नहीं आपके बारे पूछेगा-
टाक्सिक दोस्त को कभी भी आपसे फ़र्क़ नहीं कि आप अच्छे हो या बुरे।वह हमेशा अपने बारे में बात करेंगा। आप उस रिश्ते में कभी भी खुश नहीं महसूस करोगे। आप को लगेगा कि मैं इस रिश्ते में हूँ नहीं ।