Advertisment

Twinkle Khanna के 10 इंस्पायरिंग कोट्स

author-image
Swati Bundela
New Update
ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1974 को मुंबई में हुआ था । हिंदी फिल्मों के अभिनेता डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की दो बेटियों में से ट्विंकल पहली थी। ट्विंकल खन्ना एक अभिनेत्री , कालम्निस्ट (columnist ), बेस्टसेलिंग ऑथर, इंटीरियर डिजाइनर, फिल्म प्रोडूसर और डिजिटल इंटरप्रेन्योर (entrepreneur) है। 2015 में, उन्होंने अपनी पहली नॉन फिक्शन बुक Mrs Funnybones रिलीज़ की। उसके बाद उन्होंने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' (The Legend of Lakshmi Prasad ) और 'पजामास आर फॉरगिविंग' (Pyjamas Are Forgiving ) जैसी पुस्तक लिखी। 2019 में, खन्ना ने महिलाओं के लिए डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्वीक (Tweak ) इंडिया भी लॉन्च किया । ट्विंकल खन्ना इंस्पायरिंग कोट्स -

Advertisment

इनके जन्मदिन के अवसर पर आइये देखते है इनके 10 दिलचस्प Quotes



1. क्यों सैनिटरी नैपकिन को टैक्स किया जाता है और वियाग्रा को नहीं? क्योंकि पॉलिसीस 65 वर्ष के आदमी बनाते है जिन्हें नपुसंकता यानि (erectile dysfunction) है।

Advertisment


2.  “हम भारतीय एक अजीब रेस हैं, हम MOM को मंगल पर भेजते हैं लेकिन सासु माँ की बात सुनते हैं और चाँद की तलाश करते हैं। ” (We Indians are a strange race; we send MOM to Mars, but listen to mom-in-law and look for the moon.)



3. "हमारा छोटा उपग्रह मंगल ग्रह पर पहुंच गया क्योंकि इसे 'मॉम' कहा जाता था। अगर इसे 'डैड' कहा जाता, तो यह अभी भी पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगा रहा होता, लेकिन दूसरों से दिशा पूछने के लिए तैयार नहीं होता।"
Advertisment




("Our little satellite reached Mars because it was called ‘MOM’. If it was called ‘Dad’, it would still be circling around the Earth, but not willing to ask others for direction.")

Advertisment


4. पीरियड्स से आचार ख़राब नहीं होता, मंदिर और खाना अशुद्ध नहीं होता और यह contagious भी नहीं है। पर यह बात तो है कि मर्द जाती को इस सो-कॉल्ड 'श्राप' से 1-2 महीने इन्फेक्ट (infect) करने में और तमाशा देखने में काफी मज़ा आएगा ।



(Menstruating doesn’t cause pickles to spoil, temples to collapse or food to rot, nor is it contagious, though it would be rather nice to infect the male population with this so-called ‘curse’ for a month or two, just to sit back and view what I am sure would be a highly entertaining spectacle.)
Advertisment




5. हमारी दुनिया में  146 देश है जहाँ पुरुषों की उम्र अधिक है। और सबसे बड़ा झटका यह है कि चार पत्नियों के साथ भी जो उनके लिए उपवास नहीं करते है, अरब पुरुष हमारे अच्छे भारतीय पुरुषो से ज़्यादा जीते हैं।

Advertisment


6. आप एक ही लिंग के इंसान से शादी नहीं कर सकते लेकिन यह भारत है, इसलिए आप एक पेड़ से शादी कर सकते है !

पढ़िए: इतनी सारी महिलाएं अभी भी अपने पति का उपनाम क्यों लेती हैं?

एंटरटेनमेंट Twinkle Khanna ट्विंकल खन्ना इंस्पायरिंग कोट्स
Advertisment