सेक्स टॉयज ऐसी चीज़ होती हैं जिसे आप सेक्स के वक़्त या बिना सेक्स के वक़्त इस्तेमाल कर सकते हैं। इन का इस्तेमाल करने से ऑर्गेज्म (orgasm) बढ़ जाता है और ज्यादा आनंद लिया जा सकता है। ये महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कई प्रकार के होते हैं और आजकल ऑनलाइन आसानी से मिल जातें हैं।
सेक्स टॉयज जिनके बारें में आपको पता होना चाहिए :
1. वाइब्रेटर (vibrator)
वाइब्रेशन वाली टॉयज की मदद से आप सेक्स को रोमांचक बना सकते हैं। यह अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे की रबर के जो बॉडी के हिसाब से से मुड़ भी सकते हैं। इस से आप बेड पर अपने पार्टनर के साथ ज्यादा एक्टिव हो पाते हैं।
2. एडिबल सेक्स टॉयज (Edible sex toys)
अगर आप कुछ खाने पीने की चीज़ें सेक्स के वक़्त इस्तेमाल करना चाहते हैं, पर वो बहुत मेसी हो जाता है। तो फिर आप ये रबर वाले एडिबल टॉयज इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. लुब्रिकेटर मसाजर (Lubricator massager)
ये सेक्स के दौरान प्राइवेट पार्ट्स में सूखापन ना हो इसलिए इस्तेमाल किया जाता है। और इसकी मदद से सेक्स भी आसानी से हो जाता है।
4. डिल्डो (Dildo)
महिलाओं के लिए जो डिल्डो आता है, वो पेनिस के शेप का होता है। ताकि महिला बिना अपने पुरुष पार्टनर के भी खुद से एन्जॉय कर सकें। मेल के लिए डिल्डो वजाइना के आकार का आता है। इसे मेल और फीमेल दोनों अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ज्यादातर वो लोग इस्तेमाल करते हैं, जो सिंगल या लॉन्ग -डिस्टेंस रिलेशनशिप में होतें हैं।
5. नॉन - वाइब्रेटिंग टॉयज (Non-vibrating toys)
सेक्स टॉयज दो टाइप के होतें है कुछ वाइब्रेट करने वाले जिन्हें आप मोबाइल की तरह चार्ज कर के इस्तेमाल करते हैं। और कुछ नॉन-वाइब्रेटिंग, दोनों ही सेम हैं पर नॉन-वाइब्रेटिंग टॉयज में वाइब्रेशन नहीं होता है।