/hindi/media/post_banners/epkfYDEzqwTmgx4Bl2Nt.jpg)
2022 में आने वाली बॉलीवुड बायोपिक: बायोपिक मतलब होता है ऐसी फिल्म जो किसी एक इंसान के जीवन के बारे में हो। इस पहले भी कई बॉलीवुड बायोपिक आयी हैं जिन्होंने काफी अच्छा किया है जैसे कि सोनम कपूर की नीरजा, प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम और विद्या बालन की शकुंतला देवी। ऐसी ही कुछ बायोपिक के बारे में आज हम बात करेंगे जो आने वाले साल 2022 में रिलीज़ होगी -
1. गंगूबाई काठियावाड़ी
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म गंगूबाई की जीवनी पर आधारित है। ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में।
इस फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट हैं और लम्बे समय से रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं लेकिन कुछ न कुछ कारण से बार बार पोस्टपोन कर दी जाती हैं। रिलीज़ डेट पोस्टपोन होने की खबर आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर दी है और बताया था कि अब यह 18 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी। यह संजय लीला भंसाली की एक बड़ी फिल्म में और लम्बे समय से लोग इसका इंतज़ार कर रहे है।
2. शाबाश मिथु
यह फिल्म मिताली राज के ऊपर बनी है और इनके जीवन और उपलब्धि को दर्शाने के लिए बनी है। यह इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं। यह एक बहुत अच्छी प्लेयर हैं और इन्होंने इनके 50's के लिए रिकॉर्ड बना लिया है । यह पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने 10,000 से ऊपर रन मारे हैं। यह फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया हैं और यह 4 फरवरी को रिलीज़ कर दी जाएगी।
3. चकदह एक्सप्रेस
यह फिल्म इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के ऊपर बनी है और इसके लिए पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को फाइनल किया गया था। इस फिल्म का नाम है Chakdah Express और अनुष्का की जगह अब तृप्ती डिमरी इस फिल्म में फाइनल कर दी गयी हैं। इस फिल्म को को-प्रोडूस अनुष्का शर्मा कर रही हैं और इसकी रिलीज़ डेट को लेकर अभी कुछ न्यूज़ नहीं हैं।
इसके अलावा PV सिंधु की भी बायोपिक को लेकर बात की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबित इस में दीपिका पादुकोण काम करेंगी और यह कब रिलीज़ होगी इसका कभी कुछ पता नहीं है।