/hindi/media/post_banners/bbRFhZ7RRoTGaW8gyNfh.jpg)
कोरोना के चलते कई ऐसी मूवीज हैं जो थिएटर में रिलीज़ होने के हिसाब से बनायीं गयी थीं लेकिन हो नहीं पायी हैं। आलिया भट्ट की बड़े पैमाने पर बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी थिएटर में ही रिलीज़ की जानी थी और इसकी डेट 30 जुलाई फिक्स की गयी थी। इसके अलावा आलिया और रणवीर की RRR फिल्म की रिलीज़ डेट 13 अक्टूबर रखी गयी है और यह भी थिएटर में ही रिलीज़ की जाएगी ।
फिल्में जब थिएटर में हिसाब से बनती हैं तब उनको छोटी स्क्रीन पर घर पर देखने में मजा नहीं आता है और इससे बनाने वाले की मेहनत भी ख़राब हो जाती है। हो सकता है कि यह दोनों फिल्में अभी भी चुने गए समय पर न रिलीज़ हों अगर इनको थिएटर रिलीज़ नहीं मिल पाता है तो।
ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में। फिल्म में आलिया भट्ट निभा रहीं हैं मुख्य किरदार और फिल्म को आप तेलुगु भाषा में भी देख सकते हैं और इसका ट्रेलर भी हिंदी और तेलुगु दोनों में रिलीज़ कर दिया गया है।
गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था।
आरआरआर फिल्म में एन. टी. रामा राव, राम चरण, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस अहम भूमिका निभा रहे हैं। जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं। वही अजय देवगन का इस फिल्म में कैमियो रोल है। यह फिल्म दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के बारे में एक काल्पनिक कहानी है।
जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में आलिया भट्ट को राम चरण के अपोजिट कास्ट किया गया है। आलिया फिल्म में सीता का किरदार निभा रही हैैं, जो फिल्म में राम चरण की प्रेमिका है।
गंगूबाई और RRR फिल्म होंगी थिएटर में रिलीज़
फिल्में जब थिएटर में हिसाब से बनती हैं तब उनको छोटी स्क्रीन पर घर पर देखने में मजा नहीं आता है और इससे बनाने वाले की मेहनत भी ख़राब हो जाती है। हो सकता है कि यह दोनों फिल्में अभी भी चुने गए समय पर न रिलीज़ हों अगर इनको थिएटर रिलीज़ नहीं मिल पाता है तो।
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म किस बारे में है?
ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में। फिल्म में आलिया भट्ट निभा रहीं हैं मुख्य किरदार और फिल्म को आप तेलुगु भाषा में भी देख सकते हैं और इसका ट्रेलर भी हिंदी और तेलुगु दोनों में रिलीज़ कर दिया गया है।
गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था।
RRR फिल्म किस बारे में है?
आरआरआर फिल्म में एन. टी. रामा राव, राम चरण, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस अहम भूमिका निभा रहे हैं। जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं। वही अजय देवगन का इस फिल्म में कैमियो रोल है। यह फिल्म दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के बारे में एक काल्पनिक कहानी है।
जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में आलिया भट्ट को राम चरण के अपोजिट कास्ट किया गया है। आलिया फिल्म में सीता का किरदार निभा रही हैैं, जो फिल्म में राम चरण की प्रेमिका है।