Urfi Javed Reveals Reality: ऊर्फी जावेद ने किया बड़ा खुलासा, फिल्में मेकर ने की थी अश्लील दृश्य की मांग

author-image
Swati Bundela
New Update


Urfi Javed Reveals Reality: बिग बॉस की कंटेस्टेंट ऊर्फी जावेद कहीं बड़ी बात। उर्फी ने बताया कि फिल्ममेकर ने उन पर अश्लील दृश्य देने के लिए की थी जबरदस्ती।

उर्फी जावेद ने लगाया फिल्म कर पर इल्जाम (Urfi Javed Reveals Reality)

Advertisment

ऊर्फी जावेद अपने एयरपोर्ट वाले लुक से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। हाल ही में ऊर्फी जावेद किसी ना किसी खबर में नजर आती है, जैसे उनकी एक एयरपोर्ट की फोटो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने हिजाब पहना था बैकलेस ड्रेस के साथ। इसके बाद अब ऊर्फी जावेद ने खुलासा किया कि उनको फिल्ममेकर अश्लील दृश्य करने के लिए मजबूर कर रहे थे। जब उर्फी ने अश्लील रोल करने से मना किया तो निर्माता ने उसे धमकी देते हुए 40 लाख की मांग की थी।

एक इंटरव्यू में ऊर्फी जावेद से पूछा गया कि उन्हें इतना प्यार कैसे मिल रहा है? इस पर ऊर्फी जावेद ने कहा कि बहुत से लोग उनके बिग बॉस में लिया काम के लिए पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें पसंद नहीं करते और उनसे नफरत करते हैं। यही नफरत करने वाले लोग जब मेरे सामने आएंगे तो मुझसे ऑटोग्राफ मांगेंगे। जैसे अभी शाहरुख खान को लोग बहुत ट्रोल कर रहे हैं लेकिन अगर उनके सामने शाहरुख खान देखेंगे तो वह उनसे सेल्फी मांगेंगे।

उर्फ जावेद ने 2016 में की थी अपने कैरियर की शुरवात

उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में की थी। ऊर्फी जावेद ने बड़े भैया की दुल्हनिया शो में अवंती पंत की भूमिका निभाई थी। ऊर्फी जावेद 2016 ने स्टार प्लस के एक शो चंद्र नंदिनी में छाया की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा सात फेरों की हेरा फेरी, बेपनाह जीजा मां, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की में भी नजर आए चुकी है।


एंटरटेनमेंट