Advertisment

पांच वजाइना की बदबू हटाने के तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इसको ठीक करने के लिए करें ये पांच सरल स्टेप्स :
Advertisment

1. साफ़ सफाई


कभी कभी ऐसा हो सकता है की आप जल्दबाज़ी के चक्कर में हर जगह साबुन लगाकर अच्छे से ना नहाते हों। अगर आप जल्दी में भी हैं तो कोशिश करें की सबसे पहले वजाइना क्लीन करें और बाकी का आप छोड़ सकते हैं।
Advertisment

2.अंडरगारमेंट्स


जब आपको बदबू की समस्या होती है ऐसे में अंडर वियर यानि पैंटी चेंज करना बहुत जरुरी होता है। बहुत से लोगोंको बदबू की समस्या गीलेपन की वजसे से होती है ऐसे में आप कोशिश करें की आप दिन में कम से कम 2 बार अंडर वियर बदलें और उसको धोकर अच्छे से धूप में सुखाएं।
Advertisment

3. वजाइना वाश


जब आपको वजाइना में बदबू की दिक्कत होती है तो ऐसे में वजाइना को दिन में कम से कम दो से तीन बार धोना चाइये। धोने के बाद उसको एक साफ़ कपडे से पोंछे और अपना कपडा अलग रखें।
Advertisment

4. रोज नहाएं


रोज नहाना इसलिए जरुरी है क्योंकि पब्लिक टॉयलेट के इस्तेमाल से कई कीटाडु डेवलप हो सकतें अगर आप किसी इमरजेंसी की वजह से नहीं नहा सकतें हैं तो अपने प्यूबिक एरिया को अच्छे से क्लीन करें और पैंटी चेंज करलें।
Advertisment

5. इंटिमेट वाश एंड पाउडर


बाजार में वजाइना क्लीन करने के लिए कई तरह के वाश और पाउडर उपलब्ध हैं जो सेंसिटिव स्किन का PH लेवल मेन्टेन करने के पर्पस से बनते हैं। कभी कभी
Advertisment
पीरियड्स ख़तम होने के बाद वजाइना में खुजली, जलन और इर्रिटेशन होना आम बात हैं। इसलिए वजाइना को अच्छे से वाश करें और पाउडर इस्तेमाल करें इससे आपको फ्रेश एंड क्लीन महसूस होगा।
सेहत
Advertisment