Advertisment

Vaginal smells : जानिए आपकी वजाइनल स्मेल (गंध) क्या कहती है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

वजाइनल स्मेल के 5 प्रकार


1. फरमेंटेड स्मेल

Advertisment

अक्सर वेजाइना से आपको काफी टाइम की क्या फिर फर्मेंटेड स्मेल आ सकती है। यह आपको खट्टेपन का एहसास दिलाती है। आपको ऐसे ही स्माइल डियर योगर्ट ब्रेड इत्यादि में सुनने को मिल सकती है।

यह स्मैल आने का कारण आपके वजाइना में अच्छे बैक्टीरिया लैक्टोबैसिलस के होने का संकेत होती  है।
Advertisment

2. केमिकल की स्मेल आना


Advertisment
वजाइना से केमिकल जैसी नल के आने का मतलब होता है कि आपके वजाइना में बैक्टीरियल वेजाइनोसिस की समस्या हो सकती है इसलिए आप जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं।

बैक्टीरियल वेजाइनोसिस एक आम इंफेक्शन होता है जिसका सामान्य लक्षण केमिकल जैसी स्मेल का आना होता है।
Advertisment

3. ड्रग्स (मरिजुआना) की स्मेल आना


आपके वेजाइना से मरीजों आना या फिर किसी ड्रग की गंध आना आपके शरीर में इमोशनल स्ट्रेस के कारण को दर्शाती है।
Advertisment

4. किसी चीज के सड़ने की स्मेल आना


अगर आपके वजाइना से किसी भी चीज की सड़न की गंध आती है तो इसका मतलब है कि आप के वजाइना में कुछ गलत एंटर कर चुका है।
Advertisment


अक्सर  यह गंध वजाइना में टैंपोन के रह जाने के कुछ समय बाद आना शुरू हो सकती है।

5. कॉपर की गंध


अगर आपके वजाइना से एक मैटेलिक या कॉपर की गंध आ रही है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। हालांकि इसका कारण शरीर में मौजूद खून में आयरन मौजूद होना हो सकता है।

पीरियड्स के दौरान आपके यूट्रस लाइनिंग से जो खून निकलता है उसकी स्मैल कुछ-कुछ कॉपर की गंध जैसी हो सकती है।

तो यह थे वजाइनल स्मेल के कुछ प्रकार और उनसे जुड़ी जरूरी बातें।
सेहत
Advertisment