Advertisment

विद्या बालन की फ़िल्म शकुंतला देवी को मिली रिलीज़ डेट

author-image
Swati Bundela
New Update
विद्या बालन की फ़िल्म शकुंतला देवी की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गयी है। फ़िल्म जुलाई 31 से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी। अनु मेमन की राइटिंग और डायरेक्शन में बनी ये बायोपिक की कहानी है शकुंतला देवी की जिनको ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जाना जाता है।
Advertisment




कैसे मिला ह्यूमन कंप्यूटर का नाम
Advertisment




ये नाम उनको इसलिए दिया गया क्योंकि दुनियाभर में लोग उनकी जटिल से जटिल मैथ्स एक्वेशन कुछ ही सेकंड्स में सॉल्व कर देने वाली सुपर ह्यूमन क्वालिटी से परिचित थे।

Advertisment


अमेज़न ने शेयर की विद्या बालन की छोटी वीडियो क्लिप

Advertisment


अमेज़न ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप रिलीस की है जिसमें विद्या एक कांप्लेक्स मैथेमैटिकल फार्मूला ऑडियंस को समझाती हुई दिखाई दे रहीं हैं। और विद्या के पीछे एक ब्लैकबोर्ड हैं जिसमे वही सवाल चॉक से लिखा हुआ है।



Advertisment
ये रिक्रिएशन है शकुंतला देवी के एक मोमेन्ट का



ये शकुंतला देवी का सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध इंसिडेंट है। 1977 में यूनिवर्सिटी ऑफ डलास के एक मीट में शकुंतला देवी से 201 का 23वा रुट कैलकुलेट करने को दिया गया था।
Advertisment


कहा जाता है कि जब उन्हें यह equation दिया गया तो कमरे में सन्नाटा छा गया। 50 सेकंड बाद सबको हैरान करते हुए शकुंतला देवी ने डिजिट बाय डिजिट जवाब देना शुरू किया।



इस छोटे वीडियो में मैथेमैटिकल प्रॉब्लम बताती हुईं विद्या इसका जवाब कुछ ही सेकण्ड्स में दे रही हैं। जवाब है फ़िल्म की रिलीस डेट।
Advertisment




ये इंसिडेंट जो रीक्रिएट किया गया है वो एक तारीफ है उस मोमेंट की जो शकुंतला देवी ने अपनी ज़िन्दगी में फेस किया था। कहा जाता है कि शकुंतला देवी ने उस समय के कंप्यूटर्स से भी जल्दी सारे सवाल हल कर दिए थे।



"कंप्यूटर ने अभी तक जवाब नहीं दिया?"



विद्या बालन के इस शार्ट वीडियो में वो आखिरी में कहती हैं, "क्या हुआ? कंप्यूटर ने अभी तक जवाब नहीं दिया?" इससे हमारी एक्सपेक्टेशन और एक्साइटेडनेस फ़िल्म के लिए और बढ़ जाती है।



शकुंतला देवी की ज़िंदगी अचिवमेंट्स से भरी



राइटर, मथेमैटिशन और जेंडर इक्वलिटी की वकील का कॉम्बिनेशन शकुंतला देवी की लाइफ और अचिवमेंट्स अभी तक दुनियाभर में लोगों को प्रेरित करतीं हैं।



देखना ये है कि क्या ये फ़िल्म शकुंतला देवी जैसी सुपरवुमन की ज़िन्दगी और लिगेसी को उसी लेवल तक दिखाने में कामयाब होती है कि नहीं।



और पढ़िए- आइये जाने विद्या बालन की पाँच सबसे ख़ास भूमिकाओं को
Advertisment