Advertisment

विद्या बालन की शार्ट फ़िल्म नटखट सिखाती है Gender Equality

author-image
Swati Bundela
New Update
विद्या बालन की शार्ट फ़िल्म 'नटखट' रौनी स्क्रूवाला द्वारा को प्रोड्यूस की गई है। विद्या बालन इस फ़िल्म में अपने बेटे को जेंडर equality के बारे में पढ़ाते हुए दिख रहीं हैं।
Advertisment


इस फ़िल्म में चाइल्ड एक्टर सनिका पटेल हैं जो विद्या बालन के किरदार के बेटे सोनू का रोल प्ले कर रही है। फ़िल्म 2 जून 2020 को We Are One: A Global Film Festival के प्रीमियर का हिस्सा रही थी। यह फिल्म अनुकम्पा हर्ष द्वारा लिखी गयी है
Advertisment


फ़िल्म में है मैसेज
Advertisment


फ़िल्म बताती है कि कैसे वीमेन एब्यूज और उसके जैसे इश्यूज patriarchal सोसाइटी की सोच से पैदा होते हैं। ये फ़िल्म इस मैसेज को कैरी करती है कि कैसे बच्चे की सोच को इस तरह से शेप करना चाहिए कि वो घरेलू हिंसा जैसे मामलों को सही तरह से डील कर सके।
Advertisment

ये शार्ट फ़िल्म लिखी है अनुकंपा हर्ष और शान व्यास ने जिन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है। फ़िल्म में सोनू(छोटे बच्चे) का किरदार सनिका पटेल (बच्ची) ने निभाया है।


अनुकंपा की खोज सनिका
Advertisment


रिपब्लिक वर्ल्ड से बातचीत में इस चॉइस के बारे जब पूछा गया तो पता चला कि अनुकंपा ने इंस्टाग्राम चेक करते करते सनिका की पोस्ट देखी जिसमें वो सोहनलाल द्विवेदी जी की शानदार कविता recite कर रही थी।
Advertisment


सनिका की हिंदी पर पकड़ बहुत अच्छी थी और उसका recitation स्टाइल भी 'fiery' और 'strong' था।
Advertisment

अनुकंपा कहती हैं "मैंने सनिका को ढूंढा और उनसे फोन पर बात की और मेरे को तभी लग गया था कि ये ही सोनू का किरदार निभा पाएगी।"

विद्या एक अनोखी कलाकार

विद्या बालन की इस फ़िल्म को लोगों का बहुत प्यार मिला है और इस फ़िल्म ने बहुत सारी तारीफें बटोरी हैं। विद्या बालन अपनी अगली फ़िल्म में mathematician शकुंतला देवी का किरदार निभाते हुए दिखेंगी।

उनके हाथ मे आस्था टिकू की 'शेरनी' भी है जो कि 2021 में रिलीज़ होगी।

और पढ़िए- विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ के लिए तैयार
एंटरटेनमेंट
Advertisment