New Update
विद्या बालन की शार्ट फ़िल्म 'नटखट' रौनी स्क्रूवाला द्वारा को प्रोड्यूस की गई है। विद्या बालन इस फ़िल्म में अपने बेटे को जेंडर equality के बारे में पढ़ाते हुए दिख रहीं हैं।
इस फ़िल्म में चाइल्ड एक्टर सनिका पटेल हैं जो विद्या बालन के किरदार के बेटे सोनू का रोल प्ले कर रही है। फ़िल्म 2 जून 2020 को We Are One: A Global Film Festival के प्रीमियर का हिस्सा रही थी। यह फिल्म अनुकम्पा हर्ष द्वारा लिखी गयी है
फ़िल्म में है मैसेज
फ़िल्म बताती है कि कैसे वीमेन एब्यूज और उसके जैसे इश्यूज patriarchal सोसाइटी की सोच से पैदा होते हैं। ये फ़िल्म इस मैसेज को कैरी करती है कि कैसे बच्चे की सोच को इस तरह से शेप करना चाहिए कि वो घरेलू हिंसा जैसे मामलों को सही तरह से डील कर सके।
अनुकंपा की खोज सनिका
रिपब्लिक वर्ल्ड से बातचीत में इस चॉइस के बारे जब पूछा गया तो पता चला कि अनुकंपा ने इंस्टाग्राम चेक करते करते सनिका की पोस्ट देखी जिसमें वो सोहनलाल द्विवेदी जी की शानदार कविता recite कर रही थी।
सनिका की हिंदी पर पकड़ बहुत अच्छी थी और उसका recitation स्टाइल भी 'fiery' और 'strong' था।
अनुकंपा कहती हैं "मैंने सनिका को ढूंढा और उनसे फोन पर बात की और मेरे को तभी लग गया था कि ये ही सोनू का किरदार निभा पाएगी।"
विद्या एक अनोखी कलाकार
विद्या बालन की इस फ़िल्म को लोगों का बहुत प्यार मिला है और इस फ़िल्म ने बहुत सारी तारीफें बटोरी हैं। विद्या बालन अपनी अगली फ़िल्म में mathematician शकुंतला देवी का किरदार निभाते हुए दिखेंगी।
उनके हाथ मे आस्था टिकू की 'शेरनी' भी है जो कि 2021 में रिलीज़ होगी।
और पढ़िए- विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ के लिए तैयार
इस फ़िल्म में चाइल्ड एक्टर सनिका पटेल हैं जो विद्या बालन के किरदार के बेटे सोनू का रोल प्ले कर रही है। फ़िल्म 2 जून 2020 को We Are One: A Global Film Festival के प्रीमियर का हिस्सा रही थी। यह फिल्म अनुकम्पा हर्ष द्वारा लिखी गयी है
फ़िल्म में है मैसेज
फ़िल्म बताती है कि कैसे वीमेन एब्यूज और उसके जैसे इश्यूज patriarchal सोसाइटी की सोच से पैदा होते हैं। ये फ़िल्म इस मैसेज को कैरी करती है कि कैसे बच्चे की सोच को इस तरह से शेप करना चाहिए कि वो घरेलू हिंसा जैसे मामलों को सही तरह से डील कर सके।
ये शार्ट फ़िल्म लिखी है अनुकंपा हर्ष और शान व्यास ने जिन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है। फ़िल्म में सोनू(छोटे बच्चे) का किरदार सनिका पटेल (बच्ची) ने निभाया है।
अनुकंपा की खोज सनिका
रिपब्लिक वर्ल्ड से बातचीत में इस चॉइस के बारे जब पूछा गया तो पता चला कि अनुकंपा ने इंस्टाग्राम चेक करते करते सनिका की पोस्ट देखी जिसमें वो सोहनलाल द्विवेदी जी की शानदार कविता recite कर रही थी।
सनिका की हिंदी पर पकड़ बहुत अच्छी थी और उसका recitation स्टाइल भी 'fiery' और 'strong' था।
अनुकंपा कहती हैं "मैंने सनिका को ढूंढा और उनसे फोन पर बात की और मेरे को तभी लग गया था कि ये ही सोनू का किरदार निभा पाएगी।"
विद्या एक अनोखी कलाकार
विद्या बालन की इस फ़िल्म को लोगों का बहुत प्यार मिला है और इस फ़िल्म ने बहुत सारी तारीफें बटोरी हैं। विद्या बालन अपनी अगली फ़िल्म में mathematician शकुंतला देवी का किरदार निभाते हुए दिखेंगी।
उनके हाथ मे आस्था टिकू की 'शेरनी' भी है जो कि 2021 में रिलीज़ होगी।
और पढ़िए- विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ के लिए तैयार