/hindi/media/post_banners/qmMaiVZ8EOiEIFgJR64R.png)
Vidyut Jammwal and Nandita Mahtani officially confirm engagement: विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी सगाई की ऑफिसियल अनाउंसमेंट की है। ऑफिसियल अनाउंसमेंट करने के लिए दोनों ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम का सहारा लिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज़
सोमवार को विद्युत ने नंदिता के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। पहले में, वे एक दीवार पर चढ़ते हुए, हार्नेस से बंधे हुए नज़र आये। जिसमें दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा था। वहीं दूसरी फोटो में दोनों ताज महल के सामने पोज़ दे रहे थे। इंस्टाग्राम पर अपनी और नंदिता की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “Did it the COMMANDO way. 01/09/21।"
वहीं नंदिता ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “Couldn’t keep him hanging any longer…said yes !!1-9-21।" नंदिता ने भी विद्युत् वाली ही तस्वीरों को पोस्ट किया साथ में एक फोटो और जोड़ी जिसमे दोनों पूल के सामने पोज़ दे रहे थे।
हालाँकि इस बाद की उम्मीद पहले से लगायी जा रही थी कि विद्युत् ने सगाई कर ली है। 1 सितम्बर को विद्युत् और नंदिता को आगरा में स्पॉट किया गया था।
मीडिया और इंडस्ट्री में विद्युत् और नंदिता की सगाई की खबर से हलचल मच गयी। विद्युत् के साथ काम कर चुके कई एक्ट्रेस और एक्टर ने उनको बधाई दी और जल्दी शादी की बात भी काफी। सोफी चौधरी ने लिखा, "येय... आप दोनों को बहुत प्यार। लव यू नंद्स ? तनीषा मुखर्जी ने भी नंदिता और विद्युत् को सगाई की बधाई दी। इसी तरह एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने दोनों की फोटो को रिपोस्ट करके सगाई की बधाई दी।
विद्युत् ने कभी खुलकर रिलेशनशिप पर बात नहीं की
अचानक ही एक्टर विद्युत् जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने और फैशन डिसाईनर नंदिता महतानी की सगाई की न्यूज़ पर ओफ्फिकल मुहर लगाई। सूत्रों की माने तो, एक्टर विद्युत् ने अपनी और नंदिता को लेकर डेटिंग की बातों को कभी मीडिया के सामने नहीं आने दिया। पिछले साल विद्युत ने अभिनेता माइकल जय व्हाइट से बात करते हुए किसी के साथ डेटिंग करने के संकेत दिए थे, लेकिन कभी किसी लड़की का ज़िक्र नहीं किया।
लेकिन अक्सर ही विद्युत् और नंदिता एक दूसरे की पोस्ट इंस्टाग्राम पर लाईक करते थे और कभी कभी कमेंट भी करते थे। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी रिलेशनशिप में होने की पुष्टि नहीं की। एक पोस्ट पर नंदिता के बधाई देने पर विद्युत् ने रिप्लाई में "थैंक्यू नंदी बेबी" लिखा।