Vidyut Jammwal Marrying Nandita Mahatani: नंदिता महतानी के साथ शानदार तरीके से विद्युत जामवाल करने वाले है शादी

author-image
Swati Bundela
New Update


Vidyut Jammwal Marrying Nandita Mahatani: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी ने 13 सितंबर को की इंगेजमेंट। हाल ही में उन्होंने आगरा के ताजमहल के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर लिए जो वायरल बहुत वायरल हुई।

Advertisment

विद्युत ने कहा हटके होगी शादी (Vidyut Jammwal Marrying Nandita Mahatani)

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी ने अपनी मंगनी की फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए। हाल ही में विद्युत जामवाल की फिल्म "सनक" रिलीज हुई जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी के बारे में अपनी भावनाएं सबके सामने जताई है। विद्युत ने बताया कि उन्होंने अपने शादी के लिए बहुत प्लान बनाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शादी बड़ी खास होने वाली है और वह सबसे अलग होगी।

विद्युत ने कहा कि "मैं कोई आम नहीं हूं मैं खास हूं तो मेरी शादी भी बड़ी अलग अंदाज में होगी। इसके बारे में आगे विद्युत ने कहा कि शादी आम नहीं होंगी और मेरी शादी की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। मैं बता दूं कि मेरी शादी जरूर होने वाली है और वह बहुत हटके रहेगी। शायद ऐसा भी हो सकता है कि मेरी शादी में हम और मेहमान स्काईडाइविंग करते हुए नजर आए और वह हमारे साथ एक साथ स्काई डाइविंग के लिए आगे बढ़ेंगे"।

Advertisment

आ रही है विद्युत जामवाल की नई फिल्म

विद्युत ने बताया कि उन्होंने कभी यह तय नहीं किया था कि वह आगे क्या बनेंगे उन्होंने सिर्फ मेहनत की और मेहनत के बलबूते आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि काम के बीच में उन्हें सिर्फ 2 दिन का खाली वक्त मिला था जिसमें उन्होंने तय किया कि वह नंदिता के साथ इंगेजमेंट करेंगे। नंदिता ने भी इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट के फोटो डाले हैं और कहां है कि मैं विद्युत को ज्यादा समय तक रोककर नहीं रख सकती सो मैंने उसे हक है।

बता दें कि फिलहाल विद्युत जामवाल अपनी फिल्म "खुदा हाफिज 2" की शूटिंग में लगे हैं। इस फिल्म का दिग्दर्शन फारुख कबीर ने किया है जो कि खुदा हाफिज के पहले भाग के बाद आने वाली फिल्म है। खुदा हाफिज के में कहानी समीर चौधरी जिसका किरदार विद्युत जामवाल ने निभाया है वह एक मिशन पर है जिसमें उनकी पत्नी नरगिस को बचाने के लिए वो मिडिल ईस्ट जाते है।


एंटरटेनमेंट