Viral News Of Monday Motivation: अपनी बेटी की कुकिंग स्किल से प्रेरणा ले रहीं हैं स्मृति ईरानी

author-image
Swati Bundela
New Update


Viral News Of Monday Motivation: हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्मृति ईरानी ने एक पोस्ट डाला जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये पोस्ट स्मृति ईरानी की बेटी, जोई ईरानी के बारे में है। पोस्ट में स्मृति ने अपनी बेटी की कुछ खूबसूरत लम्हों को साझा किया और ये शेयर किया कि कैसे उनकी बेटी उनके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है। पोस्ट के अंत में उन्होंने बताया कि ये कुछ लम्हें उनको इस सोमवार को मिले और कैप्शन का अंत हैशटैग मंडे मोटिवेशन के साथ होता है। 

Advertisment

Viral News Of Monday Motivation: अपनी बेटी की कुकिंग स्किल से प्रेरणा ले रहीं हैं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ #MondayMotivation पोस्ट शेयर किया है।इस पोस्ट में स्मृति अपनी बेटी की अलग लग उपलब्धियों के बारें में बात करती हुई एक बेहद खूबसूरत सन्देश अपने फैंस तक पहुंचती हैं। ये पोस्ट सोमवार को स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट से साझा हुआ है। आशा है आप भी इस पोस्ट के जरिये कुछ मोटिवेशन लेने में कामयाब होंगे।

पोस्ट को अपलोड किए जाने के बाद से, इसे करीब 12,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इसे अभिनेता सिकंदर खेर की भी सराहना मिली। उन्होंने लिखा, "शानदार क्या स्टार है।" एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा,"बहुत बढ़िया," यहीं बाकि लोगों ने माना कि वाकई में ये हम सबकी मंडे मोटिवेशन है। अपने सपनों को आगे बढ़ाने और जीने के लिए, उम्मीद है कि जल्द ही शेफ जोई से मिलूंगा। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद," किस अन्य ने ये पोस्ट किया।

Advertisment

Viral News Of Monday Motivation: क्या कहता है पोस्ट

स्मृति ईरानी अपनी बेटी के बारें में बात करते हुए कैप्शन में लिखती हैं,"वह (जोई ईरानी) करते में सेकंड डैन ब्लैक बेल्ट है और इंटरनेशनल मेडल्स के साथ साथ उसका नाम लिम्का बुक और वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी मेंशन है। अपनी माँ से प्रभावित हुए बिना वो अपनी लाइफ के टर्म्स और कंडीशंस पर आगे बढ़ रही है। हाल ही में जब उसने कुकिंग को एक करियर के रूप में चुनने की इच्छा रखी तो सभी ने उसे पढ़ाई और एकेडेमिक्स पर ध्यान देने को कहा। बोर्ड में 91% स्कोर करने के बाद जोई ने कहा कि कुकिंग उनकी हॉबी या कोई ऑप्शन नहीं, बल्कि ये तो उनकी खुद की चॉइस है; जो जोई ने खुद के लिए चुनी है। अपनी बेटी की ये बातें आज मेरे लिए #mondaymotivation हैं।

स्मृति ईरानी इसी प्रेरणा के साथ आगे लिखती हैं कि, 'जब शोर आपको दबाने की कोशिश करे तो आगे बढ़ते रहें, जब लोग आपके चॉइस पर डाउट करें तो आगे बढ़ते रहें, जब आपके चमकदार भविष्य पर लोगों की बुरी नज़र हो तो भी आगे बढ़ते रहें और जब अपने सपनों को जीना कभी न छोड़े, हमेशा आगे बढ़ते रहें।' Click Here Click Here





न्यूज़ सोसाइटी