Smriti Irani Birthday Post For Daughter: स्मृति ईरानी ने बेटी शेनल ईरानी की बचपन की फोटो पोस्ट कर बर्थडे विश किया

author-image
Swati Bundela
New Update

स्मृति ईरानी ने क्या पोस्ट किया?


इस इंस्टाग्राम पोस्ट में इन्होंने अपनी बेटी को टैग किया है और लिखा है "तुम हम सब का सेंटर हो, तुम हमेशा शांति से बैठती हो और हमारे नखरे सेहती हो, कई बार ऐसा भी होता है जब तुम आग बबूला हो जाती हो क्योंकि तुमसे अनुशासनहीनता नहीं सहा जाता है। कई बार तुम मेरे साथ पार्टनर इन क्राइम भी बनी हो।

जब से इन्होंने यह पोस्ट किया है उसके बाद से इनके इस पोस्ट को 14,900 लाइक्स मिले और सभी ने इनकी बेटी को बर्थडे की शुभकामनाएं भी दीं। एक्टर रोनित बोस रॉय ने इनके लिए लिखा हैप्पी बर्थडे डार्लिंग।

ऐसा पहला बार नहीं हुआ है जब स्मृति ने सोशल मीडिया पर कुछ शेयर किया है इससे पहले भी यह कई बार सॉइल मीडिया के ज़रिए पोस्ट करती रहती हैं। इससे पहले भी 2019 में इन्होंने शेनल के लिए पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में इन्होंने लिखा था कि "जिस किसी रिलेशनशिप में भी तुम रही हो तुमने हमेशा ख़ुशी ही दी है, तुम हमारा प्राइड और जॉय हो। ।

इससे पहले इन्होंने जनवरी 2020 में भी अपनी दोनों बेटी शेनल और ज़ोइश की फोटो पोस्ट की थी। इन्होंने लिखा था कि यह उनकी बेटियों के लिए प्राउड महसूस करती हैं और इनकी माँ होने पर इन्हें गर्व है। एक लड़की इनकी लॉयर बन चुकी है और दूसरी अपनी माँ के क़दमों के निशान पर चल रही है।

स्मृति ईरानी एक पॉलिटिशियन और टेलीविज़न एक्टर हैं और यह क्योंकि सास भी कभी बहु थी सीरियल के नाम से जानी जाती हैं। इसके बाद इन्होंने तुलसी नाम का सीरियल भी किया था जो कि 8 साल चला था ।
न्यूज़