Advertisment

Vitamin deficiency : जानिए विटामिन की कमी के 5 लक्षण

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

1. बालों और नाखूनों का टूटना



अगर आपके बाल और नाखून जल्दी-जल्दी टूटते हैं तो इसका कारण हो सकता है शरीर में बायोटीन की कमी होना। बायोटीन को विटामिन b7 के नाम से भी जाना जाता है जो कि खाने को एनर्जी में बदलता है।
Advertisment




यह विटामिन बी हमारे शरीर में बालों और नाखूनों की मजबूती को बनाए रखने का काम करता है।

Advertisment

2. मुँह में छाले या कट



मुंह में अक्सर छाले या फिर छोटे-मोटे कट होने का कारण कुछ विटामिंस और मिनरल्स की कमी हो सकता है। मुंह में छाले मुख्यतः शरीर में आयरन और विटामिन बी की कमी हो सकते हैं।
Advertisment


3. मसूड़ों में खून निकलना



मसूड़ों में खून निकलने का कारण ज्यादातर तेजी से ब्रश करने के कारण होता है लेकिन अक्सर इसका कारण शरीर में विटामिन सी की कमी भी हो सकता है।
Advertisment




विटामिन सी हमारी इम्यूनिटी और घावों को जल्दी भरने का काम करता है। यह हमारे शरीर के सेल्स को नुकसान पहुंचने से बचाता है।

Advertisment

4. बालों का झड़ना



बालों का झड़ना किसी भी चीज की कमी का सबसे सामान्य लक्षण होता है। ऐसे में जानते हैं की डाइट में किन चीजों की कमी से आपको हेयर लॉस हो सकता है-

Advertisment


  • आयरन


  • जिंक


  • विटामिन B3


  • विटामिन b7


  • Linoleic acid




5. चेहरे पर सफेद या लाल बम्प उठना



अगर आपके चेहरे, गाल,हाथ या पैरों पर लाल या सफेद रंग के बंप उठ रहे हैं तो आपको विटामिन ए और विटामिन सी खाने की बहुत ज्यादा जरूरत है।



तो यह थे शरीर में मिनरल, पौष्टिक तत्व और विटामिन की कमी के लक्षण ।
सेहत
Advertisment