Potluck Series: यहाँ देखे शिखा तलसानिया और साइरस साहूकार स्टारर ये फैमिली ड्रामा

author-image
Swati Bundela
New Update


Watch Potluck Series Online- साइरस साहूकार और शिखा तलसानिया स्टारर वेब सीरीज पोटलक इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली है। फॅमिली कॉमेडी सीरीज के शौकीन लोगों को ये वेब सीरीज ज़रूर देखनी चाहिए। राजश्री ओझा के डायरेक्शन में बनी ये कॉमेडी सीरीज में कई फेमस चेहरे नज़र आने वाले है। पोटलक सीरीज का ट्रेलर 12 अगस्त को लॉन्च हुआ था और इसे अब तक यूट्यूब पर 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

Advertisment

Potluck Series Cast:

इस फैमिली ड्रामा सीरीज में आपको अभिनेता जतिन सियाल, किटू गिडवानी, शिखा तलसानिया, साइरस साहूकार जैसे बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे। इनके अलावा इरा दुबे, हरमन सिंघा, सलोनी खन्ना और सिद्धांत कार्निक भी इस फैमिली ड्रामा का हिस्सा है।

Potluck Series Story:

इसमें किटू गिडवानी को शास्त्री की पत्नी प्रमिला के रूप में दिखाया गया है, जो सोचती है कि वह परिवार को एक साथ लाने की कोशिश में पागल हो गया है। परिवार के मुखिया गोविंद शास्त्री की भूमिका निभाने वाले सियाल अपने बच्चों के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य संकट के बाद एक बैठक आयोजित करते हैं। रिटायर हो चुके पिता अपने तीन बड़े हो चुके बच्चों से जुड़ना चाहते हैं। उनके दो शादीशुदा बेटे और सिंगल बेटी अस्पताल में आने के बाद उनकी मांगों को मान लेते हैं, लेकिन क्या उनके पिता उनसे कुछ छुपा रहे हैं? और क्या होता है जब एक ही छत के नीचे अलग-अलग राय, व्यक्तित्व और प्रेफरेंस वाला परिवार एक साथ आता है?

Watch Potluck Series Online-

पोटलक (Potluck) इस शुक्रवार यानी 10 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। आप इसे OTT प्लेटफार्म SonyLIV पर देख सकते है, सब्सक्रिप्शन वाला कोई भी व्यक्ति इस शो को आसानी से देख पायेगा।

Advertisment

एंटरटेनमेंट