Candy Teaser Out: ऋचा चड्ढा स्टारर इस अपकमिंग सीरीज के बारे में जानिए ये 10 बाते

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

कैंडी टीज़र : एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट कैंडी (Candy) में एक्टर रोनित रॉय के साथ आएगी नज़र। वेब सीरीज कैंडी के आज (19 अगस्त) को टीज़र रिलीज़ करने के बाद फैंस बेहद उत्साहित है। यह थ्रिलर सीरीज इसी साल सितंबर में रिलीज़ होने वाली है। आशीष आर शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज में रोनित रॉय (Ronit Roy), मनु ऋषि चड्ढा (Manu Rishi Chadha), गोपाल दत्त तिवारी (Gopal Dutt Tiwari), नकुल रोशन सहदेव (Nakul Roshan Sahdev) और रिद्धि कुमार (Riddhi Kumar) नज़र आएंगे।

कैंडी टीज़र आउट : ऋचा चड्ढा स्टारर इस अपकमिंग सीरीज के बारे में जानिए ये 10 बाते


Advertisment

  • ड्रग्स, हत्या, रहस्य, आशा, भय, राजनीति से भरपूर इस सीरीज में आपको काल्पनिक शहर रुद्रकुंड देखने को मिलेगा।

  • वेब सीरीज में रॉय एक टीचर का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे है ,वही ऋचा एक पुलिस वाली की भूमिका निभाएंगी।

  • टीज़र में इन दोनों के अलावा रिद्धि कुमार और नकुल रोशन सहदेव जैसे अन्य अभिनेता भी देखे जा सकते है। हालांकि अभी उनके किरदारों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है।

  • ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ टीज़र शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “द सीक्रेट्स इन द कैंडी। यह हमारी नई वेब-श्रृंखला #CandyOnVootSelect के साथ #UnwrapTheSin का समय है: बने रहें (sic)।”

  • सीरीज के लीड रोल एक्टर रोनित रॉय ने भी टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा ” रुद्रकुंड के शहर में, जो दिखता है वो होता नहीं।"

  • कैंडी का प्रोडक्शन ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

  • कैंडी सितंबर में ओटीटी प्लेटफार्म वूट (Voot) पर देखने को मिलेगी। फिल्म की रिलीज़ डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है।

  • कैंडी की एक्ट्रेस चड्ढा पिछले महीने शिल्पा शेट्टी को समर्थन देने के लिए चर्चा में थी। पति राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद जब सोशल मीडिया पर लोगो ने शिल्पा को ट्रोल किया तो उस वक़्त चड्ढा ने उनका समर्थन किया था।

  • काम के बारे में बात करे तो चड्ढा को आखिरी बार Zee5 के लाहौर कॉन्फिडेंशियल में देखा गया था। उन्होंने प्रोजेक्ट में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई।

  • रोनित रॉय आखिरी बार इरोस नाउ की 7 कदम में नज़र आए थे।


एंटरटेनमेंट