Advertisment

मोटे होने के 5 घरेलु उपाय - आसानी से बढ़ाएं वजन Weight Gain Tips

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. दूध एंड केला


हमेशा से ऐसा कहा जाता है कि केले से वजन बढ़ता है लेकिन ये असल में भी सच है। दूध और केला साथ में और ज्यादा असरदार होता है। केले को खाने से पाचन भी बहुत अच्छा रहता है।
Advertisment

2. आम और दूध


दूध में बहुत सारे पोषण तत्व होते हैं जैसे कि मैग्नीशियम, प्रोटीन और कैल्शियम। ये सभी विटामिन्स और मिनरल्स वजन बढ़ाने के लिए बहुत असरदार होते हैं। आम और दूध के मानगो शेक से बहुत फायदा होता है।
Advertisment

3. घी और चीनी


घी एक ऐसी चीज़ होती है जिस से एनर्जी बनी रहती है और आपका शरीर एकदम से कमज़ोर और नहीं हो पता है। इसको ज्यादा से ज्यादा रोटी पर लगाकर खाएं और
Advertisment
सब्जी वगेरा में भी ऊपर से डालकर खा सकते हैं।

4. सुखे अन्जीर और किश्मिश

Advertisment

वजन बढ़ने के लिए आप सूखे मेवे खाएं ये मोटे होने का बहुत ही सटीक तरीका होता है। हर इन्सान को एक मुठ्ठी मेवे रोजाना खाना चाहिए। इसको खाने क तरीका है कि 6 सूखे अन्जीर और 30 ग्राम किश्मिश रात को पानी में भिगो कर रख दें और अगले दिन सुबह शाम दो बार में खालें। इसको एक महिने तक लगातार करने से फर्क जरुर नज़र आएगा।

5. वजन बढ़ाने के लिए तनावमुक्त रहें

Advertisment

वजन कम होने का मुख्य कारण टेनशन यानी तनाव होता है। क्योंकी जब आप तनाव में होते हैं तो अच्छे से खाना नहीं खाते या फिर भूख नहीं लगती या फिर आप कभी खाना खाना भी छोड देतें हैं। इसा कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकी सुख और दुख तो आते जाते रहते हैं पर खाना ना खाने से आप मानसिक के साथ शारीरिक तनाव में भी आ जाते हैं।

हेल्थ
Advertisment