Advertisment

कैसे होती है Lip Darkening? जानिए इसके बारे में

महिलाओं में लिप डार्कनिंग स्किन से जुड़ी एक बहुत ही गंभीर समस्या है जो प्राय हर महिला को झेलनी पड़ती हैI इससे आपके लुक में भी प्रभाव पड़ता है तो जानिए इसके इसके कारण और उपाय के बारे मेंI

author-image
Sukanya Chanda
एडिट
New Update
lips(Derma Essentia).png

What Are The Causes And Treatment For Lip Darkening? (image credit- Derma Essentia)

What Are The Causes And Treatment For Lip Darkening?: होठों का काला पड़ना, या होठों का हाइपरपिगमेंटेशन, एक चिंता का विषय हो सकता है। सौंदर्य संबंधी चिंताओं के अलावा, काले होंठ आत्म-सम्मान और आकर्षित बॉडी इमेज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। भारतीय त्वचा अक्सर ही पिगमेंटेशन से ज्यादा प्रभावित होती है और आपके होठों पर भी उसीका असर होता हैI इसका सबसे पहला कारण- मेलेनोसोम्स या अन्य पिगमेंटेड सेल्स का बड़ा आकार हो सकता हैI 

Advertisment

क्या है लिप पिगमेंटेशन के कारण?

1. धूम्रपान या तंबाकू

धूम्रपान लिप पिगमेंटेशन के विभिन्न कारणों में से एक हैI धूम्रपान में बेंस्पायरिन की मात्रा ज्यादा होने से आपके होठों को हानि पहुंचती है जिस वजह से आपके होंठ डार्क होने लगते है और भी ड्राई बन जाते हैI इसलिए अपने होठों और शरीर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए धूम्रपान के सेवन में पाबंदी लगाएI 

Advertisment

2. यूवी रेडिएशन

न केवल धूम्रपान या तंबाकू से बल्कि सूरज की हानिकारक यूवी रेडिएशन के कारण भी आपको लिप पिगमेंटेशन का सामना करना पड़ सकता हैI ऐसा लिप बाम चुने जोकि यूवी प्रोटेक्टेड हो और आपके होठों को सूरज के हानिकारक किरणों से बचाए रखेI 

3. कॉस्मेटिक और टूथपेस्ट

Advertisment

क्या आपको पता है कि रोजमर्रा के जीवन में आप जिन कॉस्मेटिक या फिर मुंह धोने के लिए जिस टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते है वही शायद आपके लंबे समय तक लिप पिगमेंटेशन का कारण हो सकता है? इसलिए हमेशा ही भरोसेमंद ब्रांड की कॉस्मेटिक या फिर टूथपेस्ट का व्यवहार करे जिससे कि आपके होठों पर पिगमेंटेड डर्मेटाइटिस ना होI 

4. होठों को चाटना

अपने होठों को चाटने की बुरी आदत आपके लिप पिगमेंटेशन का एक बहुत बड़ा कारण है क्योंकि आपके मुंह में पनपने वाले सलाइवा के कारण आपके होठों पर उसका प्रभाव पड़ना लाज़मी है जो आपकी स्किन को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकती हैI 

Advertisment

5. विटामिन और आयरन का अभाव

अक्सर आपके शरीर में विटामिन B12 और आयरन के कमी के कारण लिप हाइपरपिगमेंटेशन हो सकता है विटामिन B12 रेड ब्लड सेल्स उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है और इसकी कमी होंठों की रक्त वेसल में रक्त के प्रवाह को कम कर सकती है। दोनों कमियाँ रक्त की ऑक्सीजन को कुशलतापूर्वक ले जाने की क्षमता को प्रभावित करती हैं, जिससे होंठों डार्क हो जाते है।

6. कॉस्मेटिक और लिपस्टिक

Advertisment

डार्क या मेट शेड के कॉस्मेटिक या फिर लिपस्टिक में लेड की उपस्थिति के कारण लंबे समय तक आपके होठों को प्रभावित कर सकते हैI जिस वजह से होठों की चमक ढल जाती है और डार्क पर जाती हैI इसलिए किसी भी तरह की कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के खरीदने और उसे उपयोग करने से पहले यह जरूर जांच ले कि उसमें लेड मौजूद है कि नहीं और इसी के आधार पर अपने होठों पर इनका इस्तेमाल करेI 

7. आपकी मेडिकल कंडीशन

मेडिकल कंडीशन जैसे कि एडिसंस डिजीज और हुजैगर सिंड्रोमI इसके साथ त्वचा की प्रॉब्लम जैसे कि लाइकेन प्लानस और पेमफिगर् वल्गैरिसI इसके अलावा किसी भी तरह के आपके मेडिकेशन के साइड इफेक्ट या एलर्जी का नतीजा भी हाइपर पिगमेंटेशन हो सकता हैI 

Advertisment

इसके क्या उपाय हो सकते है?

आपको इनका व्यवहार रेगुलरली करना पड़ेगा यदि आप चाहते हो कि यह अपना असर दिखाएI इन क्रीम्स का इस्तेमाल दिन में दो बार सुबह और शाम कीजिए और दिन में होठों पर एक ऐसा लिप बाम लगाए जिसमें सन प्रोटेक्शन मौजूद हो, यह आपके होठों को और भी लाइट बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैI 

जब भी आप किसी भी तरह के लिप बाम खरीदते है तो यह जरूर याद रखे कि वह कि आपका लिप बाम फ्रेगरेंस फ्री और कलरलेस होI जैसे कि यदि आपका लिप बाम स्ट्रॉबेरी फ्लेवर वाला हो तो यह आपको अपने होठों को चाटने पर और भी मजबूर कर देता है जोकि पिगमेंटेशन का मूल कारण हैI 

Advertisment

treatment धूम्रपान Lip Darkening हाइपरपिगमेंटेशन
Advertisment