Advertisment

क्या निप्पल पेन है नार्मल ? जानिए महिलाओं में Breast Soreness होने के 5 कारण

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

क्या निप्पल पेन है नार्मल : निप्पल में हल्का दर्द महसूस करना या पीरियड्स से पहले Breast soreness होना काफी नार्मल है। ये एक तरह से premenstrual syndrome होता है। आम तौर पर यह दर्द दोनों निप्पल्स के ऊपरी और बाहरी एरिया में होता है, और कभी-कभी बाजुओं में भी महसूस होता है।पीरियड्स से पहले हार्मोन के स्‍तरों में बदलाव से निप्पल पेन हो सकता है। हमारे शरीर में बनने वाला एस्ट्रोजन (estrogen) हार्मोन menstrual cycle को बैलेंस करता है। अगर ये पेन ज्यादा है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह से पेनकिलर लेना चाहिए।

1.प्रेगनेंसी हो सकती है Breast soreness की वजह

कई बार प्रेगनेंसी के शुरूआती हफ़्तों में महिलाओं को Breast soreness की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। प्रेगनेंसी के दौरान प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन महिलाओं में हाई लेवल पर जाता है , जिससे निप्पल्स में पेन होना कॉमन है। इसके अलावा प्रेगनेंसी के 5 months के बाद ब्रेस्ट ग्रो करने लगता है।Breast size increase होना भी निप्पल सोरेनेस्स की वजह बन सकता है।क्या निप्पल पेन है नार्मल

Advertisment

2.टाइट कपड़ों से होता है Nipple soreness और cracking की प्रॉब्लम

कई बार महिलाएं जरुरत से ज्यादा टाइट कपडे पहन लेती हैं। जैसे gym जाने वाली महिलाएं कही टाइट ब्रा का इस्तेमाल करती हैं। इन कपड़ों से निप्पल्स के आस पास का एरिया ड्राई हो जाता है। इस वजह से निप्पल्स में क्रैक भी पड़ जाते हैं और पेन भी बढ़ जाता है। ऐसे में डॉक्टर्स suggest करते हैं कि निप्पल्स को हमेशा moisturize रखा जाये।

3.Breastfeeding क्या निप्पल पेन है नार्मल

Advertisment

प्रेगनेंसी के बाद महिलाओ के Breast पहले से काफी heavy हो जाते हैं। जिससे उनको breastfeeding में परेशानी होती है। इसके साथ ही नयी माँ और बच्चे को breastfeeding की आदत लगने में भी समय लगता है। डिलीवरी के 48 घंटों तक Breast में heaviness , excessive pain और extra sensitive होने की प्रॉब्लम बनी रहती है जो समय के साथ धीरे धीरे जाती है।क्या निप्पल पेन है नार्मल

4.निप्पल में इन्फेक्शन से होता है Breast soreness

कई बार न्यू मॉम्स में निप्पल इन्फेक्शन की समस्या पायी गयी है जिसमे निप्पल्स की milk-ducts किसी वजह से ब्लॉक हो जाती हैं। जिससे निप्पल में इन्फेक्शन्स फ़ैल जाता है। निप्पल में milk सेक्रीट तो होता है लेकिन निप्पल से मिल्क पास नहीं होने की वजह से nipple soreness की प्रॉब्लम होती है।इसके अलावा बचे को दूध पिलाते वक़्त महिलाओ के निप्पल्स में कई बार फंगल इन्फेक्शन के चान्सेस पैदा हो जाते हैं।

Advertisment

5.कैंसर हो सकती है बड़ी वजह

कई बार हम निप्पल पेन को नार्मल समझ कर उसे नज़रअंदाज़ करदेते हैं। लेकिन समय समय पर अपने निप्पल्स को examine करते रहना हमारी ज़िम्मेदारी है। अगर पेन बढ़ते जा रहा हो या काफी दिन से nipple soreness की प्रॉब्लम बनी हुई है तो ये कैंसर के शुरुआती symptoms हो सकते हैं। निप्पल पेन के साथ अगर कोई डिस्चार्ज भी हो रहा हो तो ये चिंता का विषय हो सकता है। ऐसे में बिना देर किये डॉक्टर की सलाह लें।क्या निप्पल पेन है नार्मल क्या निप्पल पेन है नार्मल क्या निप्पल पेन है नार्मल

 

Advertisment



Advertisment

सेहत
Advertisment