डायबिटिक फुट अल्सर क्या है? फुट अल्सर डायबिटीज की एक सामान्य संग्रह है जो कि डायट, व्यायाम और इंसुलिन उपचार जेसे तरीको से ठीक नहीं हो सकती। फुट अल्सर स्किन टिशूज के टूटने और नीचे की परतों को एक्सपोज करने के परिणमस्वरूप बनते है। डायबिटिक फुट अल्सर एक खुला घाव है की सिर्फ 15 प्रतिशत डायबिटिक मरीजों में पाया जाता है। ये अल्सर पाव के निचले हिस्से में पाया जाता है। डायबिटिक पेशेंट में ये किसी को भी हो सकता है लेकिन पैरों की अच्छी देखभाल से आप इसको रोक सकते है।
अल्सर के होने के कारण कही हो सकते है जेसे की हाई ब्लड सुगर, नर्व डैमेज, और ये पैर में किसी प्रकार के घाव की वजह से भी हो सकता है। इसलिए यहा बताए जा रहे है डायबिटिक फुट अल्सर के लक्षण और इलाज।
डायबिटिक फुट अल्सर के लक्षण और इलाज। Symptoms and Treatment for Diabetic Foot Ulcer.
Symptoms : लक्षण
यह पैर के निचले हिस्से में पाया जाता है इसलिए जो लोग इस बीमारी से जूझ रहे होते है उन्हें पैर में दर्द मेहसूस नहीं होता। उनकी दर्द मेहसूस करने की क्षमता ही चली जाती है। लेकिन दूसरे लक्षण जो आपको नजर आयेंगे वो है रेडनेस या लालपन पैर लालगी पर आ जाता है, सूजन नजर आयेगी और चैपल और जूते पहने में दिकत हो सकती है, पैरों मे से गंध आ सकती है, और एक अलग किस्म का जुर्राब पर गीलापन। जुर्राब पहने के कुछ ही देर में ये नजर आयेगा।
Treatment : इलाज
डायबिटिक फुट उल्सर डायट, व्यायाम और इंसुलिन के उपचार से ठीक किया जा सकता। इसको ठीक कने के इनके अलावा भी कही सारे इलाज है जिससे अल्सर ठीक हो सकता है। लेकिन सबसे पहले हमे इसको बढ़ने से रोकना होगा। अल्सर को इनक्शन से दूर रखने के लिए अल्सर को साफ रखे और उसपर बंडेज लगाए रखे, नंगे पैर ना चले, ब्लड ग्लूकोज लेवल नियंत्रण में रखे। चिकित्सक या डॉक्टर कभी के बार आपको फ़ुटगिअर या फुट ब्रेसिज़ पहने को कहेंगे ताकि पैर के निचले हिस्से में ज्यादा दबाव ना पड़े।
अल्सर को सर्जरी से भी ठीक किया जा सकता है। कुछ अल्सर बिना सर्जरी के भी ठीक किए जा सकते है डॉक्टर की दवाइयों और सावधानी बरतने से। लेकिन कुछ संक्रमित अल्सर की सर्जरी होना आवश्यक है। सर्जरी में संक्रमित हिस्से को हटा दिया जाता है। सर्जरी के बाद भी सावधानी बरते।
ये कुछ डायबिटिक फुट अल्सर के लक्षण और इलाज है। सबसे पहले इसे नियंत्रण में रखने के लिए सुगर लेवल को कंट्रोल रखे, उची एडी वाले या टाईट जूते ना पहने।