क्या है प्रीकॉशन डोज़? यह कोविद-19 के दूसरे डोज़ के 9 महीने बाद ले सकते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


जैसा कि आपको पता ही है कि ओमिक्रोन वैरिएंट आने के बाद से सभी कोरोना की तीसरी लहर न आ जाये इसको लेकर डरे हुए हैं। इसी के चलते सरकार जल्दी जल्दी कई बड़े बड़े फैसले ले रही है जैसे कि बच्चों के लिए वैक्सीन और वैरिएंट के हिसाब से बूस्टर डोज़ अऊ कर्फ्यू।

Advertisment

प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने एक सरप्राइज दिया था और सभी से बात करने के लिए लाइव आये थे। इन्होंने बताया था कि सभी हेल्थकेयर वर्कर्स और जो 60 से ऊपर के हैं उनको यह प्रीकॉशन डोज़ दिया जायेगा। नेशनल मिनिस्ट्री के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर का कहना है कि जिन लोगों को कोविद-19 के दूसरे डोज़ के 9 महीने हो चुके हैं वो यह प्रीकॉशन डोज़ ले सकते हैं। 

प्रीकॉशन डोज़ के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते हैं?

अगर आप 60 साल के ऊपर के हैं और आपको पहला और दूसरा डोज़ दोनों लग चुके हैं। इसके अलावा आपको दूसरा डोज़ लगे 9 महीने यानि 39 हफ्ते हो गए हैं तब आप इस वैक्सीन प्रीकॉशन डोज़ के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। यह भी कोविन एप के ज़रिये ही फंक्शन की जाएगी। उसी तरीके से आपको इसके लिए रजिस्टर करना होगा जैसे आपने पहले और दूसरे डोज़ के लिए किया था।

15-18 ऐज ग्रुप के बच्चों को 3 जनवरी से कोविड के टीके का पहला दौर मिल सकता है

Advertisment

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था, कि 15-18 ऐज ग्रुप के बच्चों को 3 जनवरी से कोविड के टीके का पहला दौर मिल सकता है। प्रधान मंत्री, जिन्होंने फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ 60 से अधिक लोगों के लिए “प्रीकॉशन्स” या बूस्टर शॉट्स की घोषणा की, और कहा, कि बच्चों को वैक्सीनेशन कुछ अन्य देशों ने पहले ही किया है। यह स्कूलों और छात्रों को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद करेगा।

भारत में बच्चों को दो शॉट्स में से एक के साथ टीका लगाया जाएगा – या तो भारत बायोटेक की डबल-डोज़ कोवैक्सिन या ज़ायडस कैडिला की तीन-डोज़ ZyCoV-D, दोनों को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी दे दी गई है।


सेहत