स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन के उपाय: Scalp Fungal Infection क्या है और इसे कैसे ठीक करें?

author-image
Swati Bundela
New Update


स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन पर उपाय: हमारे बालो की त्वचा बहुत नाजुक होती है। अगर सही देख भाल नही की तो स्कैल्प में डेंड्रफ होना, स्कैल्प का ड्राई होना और स्कैल्प में फंगल इन्फेक्शन होना ऐसी समस्या होती है। स्कैल्प में फंगल इन्फेक्शन होने से बालो का झड़ना और ऐसी कई समस्या आती है। इसलिए सही समय पर स्कैल्प के फंगल इन्फेक्शन को ठीक करना जरूरी हैं। जानिए कुछ ऐसे उपाय जिससे स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन ठीक हो सकता हैंI

स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन पर उपाय


1. दही


Advertisment

दही ये हमारे बालो के लिए बहुत अच्छा होता है। दही का पेस्ट बनाएं और अपने बालो में लगाए। आप दही में नींबू का रस भी डाल सकते है। दही का अच्छा पेस्ट बनाकर बालो में लगाए और उसे सूखने दे। इससे बालो का फंगल इन्फेक्शन खतम हो जाएगा और बाल मुलायम रहेंगे।


2. नीम


नीम ये बालो के लिए एक दवा के तरह काम करता है। नीम में एंटी बैक्टिरियल और एंटी फंगल गुण होते है। इसलिए बालो पर नीम का इस्तेमाल करने से बालो में कोई इन्फेक्शन नही होता। नीम का इस्तेमाल बालो में करने के लिए नीम के पत्तो का पेस्ट बनाएं या बाजार से नीम के पत्तो का पावडर लाए।इसमें अब नारियल का तेल मिलाए।इसकी अच्छी पेस्ट बनाकर बालो मे लगाए। बालो में लगाकर थोड़े देर रखे और फिर थोड़ी देर बाद धो ले।


3. नींबू


नींबू का रस बालो के लिए बहुत अच्छा होता है। नींबू का रस बालो में लगाने से बालो में किसी भी तरह का इन्फेक्शन रुक जाता है। इसके लिए नींबू के रस को नारियल के तेल में मिलाए या जैतून के तेल में मिलाकर बालो में लगाए। इसे थोड़े देर बालो में लगाकर रखें और फिर धो ले। स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन पर ये सबसे अच्छा उपाय है।


4. एप्पल साइडर विनेगर


Advertisment

एप्पल साइडर विनेगर में एंटी बैक्टिरियल और एंटी फंगल गुण होते है । इसे बालो में लगाने से बालो के स्कैल्प में हुआ किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन रूक जाता है। एप्पल साइडर विनेगर को बालो में लगाने के लिए एक कॉटन बॉल में डाले और इसे धीरे धीरे स्कैल्प पर लगा लें। इसे कम से कम 15 मिनट बालो में लगाकर रखें और फिर धो ले।


5. टी ट्री ऑयल


टी ट्री ऑइल ये बालो को पोषण देने के लिए बहुत कारगर साबित होता है। इसके लिए बालो के स्कैल्प को टी ट्री ऑयल से मसाज करें। इसका इस्तेमाल हर दो दिन बाद इस्तेमाल करते रहे, ऐसा करने से स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन दूर हो जाएगा।

isclaimerयह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।


सेहत