Advertisment

Sex Positivity : सेक्स पॉज़िटिविटी क्या है? जानिए सेक्स पॉज़िटिविटी से जुड़े कुछ मिथ्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सेक्स पॉज़िटिविटी क्या है ?


सेक्स पॉज़िटिविटी (sex positivity) एक ऐसी मान्यता है जो मानता है कि एक सुरक्षित और इंक्लूसिव कैंपस क्लाइमेट के लिए कोनसेन्सुअल (consensual) सेक्स बहुत ही हेल्दी और इम्पोर्टेंट है। सेक्स पॉज़िटिविटी सेक्स एजुकेशन, जेंडर नॉर्म्स को जानने और डीकंस्ट्रक्ट करने , बॉडी पॉज़िटिविटी और सेल्फ लव पे बेस्ड होती है।
Advertisment

सेक्स पॉज़िटिविटी से जुड़े कुछ मिथ्स :


लोगो को लगता है की सेक्स पॉज़िटिविटी का मतलब है बहुत सारा सेक्स :

Advertisment

सेक्स पॉज़िटिविटी का बेसिक मतलब होता है लोगो को बताना की कंसेंट हर तरीके के सेक्स में सबसे ज़रूरी होता है । सेक्स पॉज़िटिविटी का मकसद सेक्स के आस पास जो कलंक या स्टिग्मा है उसको हटाना है । सेक्स इंसान की खुद कि चॉइस होनी चाहिए। सेक्स पॉज़िटिविटी कि वजह से लोग सेक्स ना करने के लिए आराम से 'ना ' को असेप्ट भी कर लेते हैं।

सेक्स पॉजिटिव होने के लिए प्रो- पोर्नोग्राफी होना पड़ता है :

Advertisment

नहीं , ये सिर्फ एक मिथ है कि सेक्स पॉजिटिव बनने के लिए आपको पोर्न कि एडिक्शन होनी चाहिए। सेक्स पॉज़िटिविटी का मतलब सिर्फ यही है कि आपको consent जैसे कांसेप्ट और सेफ्टी के बारे में पता होना चाहिए। आप पोर्न देखे या ना देखे , इससे सेक्स पॉज़िटिविटी का कोई लेना देना नहीं है।
Advertisment

सेक्स पॉज़िटिविटी सिर्फ महिलाओं के लिए होती है :


सेक्स पॉज़िटिविटी किसी स्पेसिफिक जेंडर के लिए नहीं होती है । इसके अंदर सेफ्टी के कॉन्सेप्ट्स समझाए जाते है और सेफ्टी सिर्फ महिलाओ के लिए नहीं , पुरुषों के लिए भी होती है।
सेहत रिलेशनशिप
Advertisment