वर्कप्लेस पर सेक्सुअल हैरेसमेंट क्या होता है? जानिए वर्कप्लेस हैरेसमेंट से जुड़े क़ानूनी नियम

author-image
Swati Bundela
New Update


Sexual Harassment At Workplace: आज की महिलाएं घर के बाहर निकलर खुद के पैरो पर खड़ा होना जानती हैं। महिलाएं जिस भी जगह काम करने जाए उनमें से कई महिलाओं को सुरक्षित महसूस नही होता है। लेकिन वो समझ नही पाती की उनके साथ हो रहे किसी भी गलत हरकत को कैसे बताए। क्या आपके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हो रहा हैं और क्या आप उलझन में है कि जो आपके साथ हो रहा है वो सेक्सुअल हैरेसमेंट हैं? जानिए एडवोकेट ऊर्जस्वि इसके बारे में क्या कहती है।

Advertisment

वर्कप्लेस पर सेक्सुअल हैरेसमेंट क्या होता है? (Sexual Harassment At Workplace)

अगर कोई महिला ऑफिस में काम करने जाति है और ऐसा लगता है की उसके साथ काम करने वाले या उसका बॉस उसका किसी भी प्रकार से विनय भंग कर रहा है तो उसे सेक्सुअल हैरेसमेंट कहते है।

• अगर आपके साथ काम करने वाले किसी भी पुरुष ने आपको गलत तरीके से छूने की कोशिश की जैसे कंधे पर हाथ रखना, हाथ मिलाते समय हाथ को ज्यादा देर कसके पकड़ के रखना ये सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है।

Advertisment

• आपके बॉस या आपके साथ काम करने वाला पुरुष आपके साथ गंदी बाते कर रहा है जैसे सेक्स के बारे में कुछ या ऐसी कोई भी बात जो काम को छोड़कर कुछ घिनौना लगे तो ये सेक्सुअल हैरेसमेंट है।

• आपके बॉस या आपके साथ काम करने वाला पुरुष आपको गंदे मैसेज भेज रहा है या पॉर्न जैसी तस्वीरे, या फिर खुद की ही गलत तस्वीरे भेज रहा है या आपसे आपकी फोटो या वीडियो की मांग कर रहा है तो ये सेक्सुअल हैरासेंट होता है।

• आपके बॉस या आपके साथ काम करने वाला पुरुष कहे कि मुझे खुश रखो मैं तुम्हे खुश रखूंगा, आपकी ज्यादा तारीफ़ कर रहा है और आपको प्रमोशन देने का लालच दिखाकर बदले में कुछ गलत मांग रहा है या सेक्स की मांग कर रहा है तो ये सेक्सुअल हैरेसमेंट है।

वर्कप्लेस हैरेसमेंट से जुड़े क़ानूनी नियम

Advertisment

कई बार महिलाएं ऐसी हरकतों को अनदेखा करती है और सहती। ऐसी कोई भी हरकत महिलाओं को सहने की बिलकुल जरुरत नही है।
अगर आप पर ऐसी आंच आए तो आप इसकी शिकायत ऑफिस के सेक्सुअल हैरेसमेंट सेल में कर सकती है। अगर आपके ऑफिस में ऐसी कोई सेवा नही है तो आप आपके ऑफिस के पास के किसी भी लोकल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर सकती है। अपने हक को समझें और ऐसी किसी हरकत को ना सहे। सेक्सुअल हरस्मेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज करना ये आपका अधिकार है इसलिए इसमें डरने की कोई जरुरत नहीं है। 





सोसायटी फेमिनिज्म