New Update
वजाइना से निकलने वाले तरल पदार्थ पुरानी कोशिकाओं को बाहर निकालते हैं जो वजाइना के आस पास जमा होता है । यह योनि को साफ, स्वस्थ और चिकनाई युक्त रखने का शरीर का तरीका है।
इसमें मृत कोशिकाएं, बैक्टीरिया और अन्य पदार्थ होते हैं जिनका योनि के लिए कोई उपयोग नहीं है। और इसलिए बाहर फेंकता है। इसके लिए कोई एक सीमा नहीं है जिसके साथ ऐसा होता है तो यह हर रोज हो सकता है, और अन्य कुछ लोगों के लिए, असीम अवसर पर।
वजाइनल डिस्चार्ज के बारे में 7 बातें जानिए -
पहली बात तो ये जान लें की वजाइनल डिस्चार्ज पूरी तरह नॉर्मल और नेचुरल प्रोसेस है और यह आपके puberty के वक़्त शुरु होता है और जब menopause तक आप पहुँचने लगते हैं तो यह धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।
वैसे तो सभी वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल हैं लेकिन अगर उनसे अजीब गन्ध आने लग जाए या बदबू आए या फिर उनका कलर पीला या हरा रंग का हो जाए तो अपने gynaecologist को जरुर दिखाएँ। यह किसी STI(sexually transmitted disease) के symptoms हो सकते हैं।
आपके वजाइनल डिस्चार्ज की quantity सेक्सुअल intercourse के दौरान बढ़ जाती है।
कुछ इमोशनल मोमेंट में भी डिस्चार्ज की quantity बढ़ जाती है।
जब आप ovulation में हो, तब भी वजाइनल डिस्चार्ज बढ़ जाता है। और
जब आप किसी तरह के contraception का इस्तेमाल कर रहे हों, तब भी वजाइनल डिस्चार्ज बढ़ जाती है।
वजाइनल डिस्चार्ज के कई कारण हो सकते हैं जो infectious नहीं हो जैसे की साइकोलॉजिकल और इमोशनल, cervical ectopy, vulva dermatitis, और यह टैम्पॉन या मेंस्ट्रूअल कप लगाने के कारण भी हो सकते हैं। बैक्टीरियल वेजिनोसिस और कैंडिडा इन्फेक्शन्स ऐसे दो कारण हैं जो आपके डिस्चार्ज को बढ़ा सकते हैं बिना किसी सेक्सुअल वजह के।
आमतौर पर ये आपके पीरियड्स आने की ओर इशारा करता है क्योंकि इसमें रेड ब्लड मिक्स होता है। लेकिन अगर आपके मेंस्ट्रुअल साइकिल के बीच आपके वजाइना से रेड कलर डिस्चार्ज हो रहा है तो यह एक समस्या है आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
आपके पीरियड से बिल्कुल पहले आपको brownish discharge होता है । ये सिर्फ ब्लड होता है जो आपके डिस्चार्ज में मिक्स हो जाता है और ये ब्राउन इसलिए होता है क्योंकि आपका वजाइना एसिडिक इन्वैरॉन्मेंट में होता है। brownish डिस्चार्ज सिर्फ आपके पीरियड्स से पहले या पीरियड्स के बाद होता है ,बीच में नहीं होता।
अगर आपके वजाइना से हरा ,पीला या नीले रंग का डिस्चार्ज हो रहा है तो ये नॉर्मल डिस्चार्ज नहीं है। हरे और पीले रंग का डिस्चार्ज Sexually transmitted infections (STI) की ओर इशारा करता है। वजाइनल डिस्चार्ज क्या है
इसमें मृत कोशिकाएं, बैक्टीरिया और अन्य पदार्थ होते हैं जिनका योनि के लिए कोई उपयोग नहीं है। और इसलिए बाहर फेंकता है। इसके लिए कोई एक सीमा नहीं है जिसके साथ ऐसा होता है तो यह हर रोज हो सकता है, और अन्य कुछ लोगों के लिए, असीम अवसर पर।
वजाइनल डिस्चार्ज के बारे में 7 बातें जानिए -
1 ) वजाइनल डिस्चार्ज होना नार्मल है -
पहली बात तो ये जान लें की वजाइनल डिस्चार्ज पूरी तरह नॉर्मल और नेचुरल प्रोसेस है और यह आपके puberty के वक़्त शुरु होता है और जब menopause तक आप पहुँचने लगते हैं तो यह धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।
2 ) चिंता की बात कब है -
वैसे तो सभी वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल हैं लेकिन अगर उनसे अजीब गन्ध आने लग जाए या बदबू आए या फिर उनका कलर पीला या हरा रंग का हो जाए तो अपने gynaecologist को जरुर दिखाएँ। यह किसी STI(sexually transmitted disease) के symptoms हो सकते हैं।
3 ) वजाइनल डिस्चार्ज की क्वांटिटी -
आपके वजाइनल डिस्चार्ज की quantity सेक्सुअल intercourse के दौरान बढ़ जाती है।
कुछ इमोशनल मोमेंट में भी डिस्चार्ज की quantity बढ़ जाती है।
जब आप ovulation में हो, तब भी वजाइनल डिस्चार्ज बढ़ जाता है। और
जब आप किसी तरह के contraception का इस्तेमाल कर रहे हों, तब भी वजाइनल डिस्चार्ज बढ़ जाती है।
4 ) डिस्चार्ज के कारण -
वजाइनल डिस्चार्ज के कई कारण हो सकते हैं जो infectious नहीं हो जैसे की साइकोलॉजिकल और इमोशनल, cervical ectopy, vulva dermatitis, और यह टैम्पॉन या मेंस्ट्रूअल कप लगाने के कारण भी हो सकते हैं। बैक्टीरियल वेजिनोसिस और कैंडिडा इन्फेक्शन्स ऐसे दो कारण हैं जो आपके डिस्चार्ज को बढ़ा सकते हैं बिना किसी सेक्सुअल वजह के।
5 ) अगर रेड कलर (Red colour) डिस्चार्ज है तो -
आमतौर पर ये आपके पीरियड्स आने की ओर इशारा करता है क्योंकि इसमें रेड ब्लड मिक्स होता है। लेकिन अगर आपके मेंस्ट्रुअल साइकिल के बीच आपके वजाइना से रेड कलर डिस्चार्ज हो रहा है तो यह एक समस्या है आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
6 ) अगर Brownish कलर का डिस्चार्ज होता है तो -
आपके पीरियड से बिल्कुल पहले आपको brownish discharge होता है । ये सिर्फ ब्लड होता है जो आपके डिस्चार्ज में मिक्स हो जाता है और ये ब्राउन इसलिए होता है क्योंकि आपका वजाइना एसिडिक इन्वैरॉन्मेंट में होता है। brownish डिस्चार्ज सिर्फ आपके पीरियड्स से पहले या पीरियड्स के बाद होता है ,बीच में नहीं होता।
7 ) अन्य किसी कलर्स का डिस्चार्ज :
अगर आपके वजाइना से हरा ,पीला या नीले रंग का डिस्चार्ज हो रहा है तो ये नॉर्मल डिस्चार्ज नहीं है। हरे और पीले रंग का डिस्चार्ज Sexually transmitted infections (STI) की ओर इशारा करता है। वजाइनल डिस्चार्ज क्या है