Bunty Aur Bably 2 Online: सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की बंटी और बबली फिल्म ऑनलाइन कब से देख सकते हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update

बंटी और बबली 2 फिल्म में कौन कौन किस रोल में है?


बंटी और बबली 2 फिल्म 2005 में आयी थी और यह फिल्म अब इसी का दूसरा पार्ट है। पुरानी फिल्म में अभिषेक बच्चन के रोल के रोल की जगह पर सैफ अली खान आ गए हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस का किरदार निभा रहे हैं जो कि पुरानी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने निभाया था।

इस फिल्म में दर्शकों का मनोरंजन होगा और यह एक पूरी तरह फैमिली के साथ देखी जाने वाली फिल्म रहेगी। इस फिल्म में बहुत कॉमेडी रहेगी और इसे देखने में लोगों को बहुत मजा आएगा। सैफ अली खान ने बताया कि उन्हें यशराज फिल्म के साथ काम फिर से काम कर काम करने में बड़ा मजा आया। सैफ अली खान ने कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद आई जिसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी।

Bunty Aur Bably 2 Online: सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की बंटी और बबली फिल्म ऑनलाइन कब से देख सकते हैं?

Advertisment

आजकल कई लोग ऐसे भी हैं जो घर पर आराम से OTT पर ही फिल्म देखने का प्लान करते हैं। तो आपको बता दें कि पहले तो यह फिल्म 19 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ होगी और उसके 4 हफ्ते बाद यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दी जाएगी।

बंटी और बबली यश राज फिल्म्स का बड़ा प्रोजेक्ट है और इस फिल्म के अलावा भी यह कई नयी फिल्म OTT पर रिलीज़ करेंगे जैसे कि पृथ्वीराज, जोरदार और शमशेरा।
एंटरटेनमेंट