New Update
/hindi/media/post_banners/9tUKfjweafbNFO22YsSC.jpg)
रात-रात भर रोती थीं करिश्मा
करीना कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया था की वो अपनी माँ के साथ करिश्मा को रात-रात भर रोते हुए देखती थीं। उनके मुताबिक करिश्मा को फिल्म इंडस्ट्री के अपने शुरुवाती दिनों में अपने करियर को लेकर बहुत डर लगता था और उन्हें लगता था की वो कभी अपना करियर यहाँ नहीं बना पाएंगी। करीना ने ये भी बताया था की किस तरह वो छुप कर उन्हें रोते हुए देखती थीं और उन्हें तकलीफ में नहीं देखना चाहती थीं।
बचपन की हर बात ने बनाया है स्ट्रांग
करीना ने बताया था की उन्होंने अपनी माँ और अपनी बहन के साथ सब कुछ झेला है और अब जब वो पीछे मुड़ कर देखती हैं तो उन्हें लगता है इन सारी परिस्थितियों ने उन्हें स्ट्रांग बनाया है। उन्होंने ये भी कहा था की आज अब कोई अगर उन्हें नीचे दिखने की कोशिश करता है तो वो उसका हिम्मत से सामना करने में सक्षम है क्योंकि उन्होंने अपनी माँ और बहन को हर स्ट्रगल से गुज़रते देखा है।
काफी क्लोज है दोनों बहनें
करिश्मा और करीना आज भी काफी क्लोज बांड शेयर करती हैं। उन्हें आज भी अपनी बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका और अमृता अरोरा के साथ वकेशंस पर जाते देखा जा सकता है। हर त्यौहार और फंक्शन को भी वो दोनों साथ में पूरी फैमिली के साथ मनाती हैं।
फिल्मों से दूर है करिश्मा
करिश्मा कपूर अब एक सिंगल मॉम हैं और उनके 2 बच्चे हैं समाइरा और कियान राज कपूर। इन दिनों वो फिल्मों से दूर हैं और अपनी लाइफ अलग तरह से एन्जॉय कर रही हैं। वहीँ करीना सैफ अली खान के साथ हैपिली मैरिड है और 2 बेटों की माँ हैं। फिलहाल उनकी फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" रिलीज़ के लिए वेट कर रही है। इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान हैं।