Happy Birthday Karisma Kapoor: जब करीना कपूर ने बताया था करिश्मा कपूर के स्ट्रगलिंग डेज के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रात-रात भर रोती थीं करिश्मा


करीना कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया था की वो अपनी माँ के साथ करिश्मा को रात-रात भर रोते हुए देखती थीं। उनके मुताबिक करिश्मा को फिल्म इंडस्ट्री के अपने शुरुवाती दिनों में अपने करियर को लेकर बहुत डर लगता था और उन्हें लगता था की वो कभी अपना करियर यहाँ नहीं बना पाएंगी। करीना ने ये भी बताया था की किस तरह वो छुप कर उन्हें रोते हुए देखती थीं और उन्हें तकलीफ में नहीं देखना चाहती थीं।
Advertisment

बचपन की हर बात ने बनाया है स्ट्रांग


करीना ने बताया था की उन्होंने अपनी माँ और अपनी बहन के साथ सब कुछ झेला है और अब जब वो पीछे मुड़ कर देखती हैं तो उन्हें लगता है इन सारी परिस्थितियों ने उन्हें स्ट्रांग बनाया है। उन्होंने ये भी कहा था की आज अब कोई अगर उन्हें नीचे दिखने की कोशिश करता है तो वो उसका हिम्मत से सामना करने में सक्षम है क्योंकि उन्होंने अपनी माँ और बहन को हर स्ट्रगल से गुज़रते देखा है।
Advertisment

काफी क्लोज है दोनों बहनें


करिश्मा और करीना आज भी काफी क्लोज बांड शेयर करती हैं। उन्हें आज भी अपनी बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका और अमृता अरोरा के साथ वकेशंस पर जाते देखा जा सकता है। हर त्यौहार और फंक्शन को भी वो दोनों साथ में पूरी फैमिली के साथ मनाती हैं।
Advertisment

फिल्मों से दूर है करिश्मा


करिश्मा कपूर अब एक सिंगल मॉम हैं और उनके 2 बच्चे हैं समाइरा और कियान राज कपूर। इन दिनों वो फिल्मों से दूर हैं और अपनी लाइफ अलग तरह से एन्जॉय कर रही हैं। वहीँ करीना
Advertisment
सैफ अली खान के साथ हैपिली मैरिड है और 2 बेटों की माँ हैं। फिलहाल उनकी फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" रिलीज़ के लिए वेट कर रही है। इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान हैं।
एंटरटेनमेंट