Annabelle Sethupathi: इस OTT पर देख सकते है आप तापसी पन्नू स्टाटर ऐनाबेले सेतुपति फिल्म

author-image
Swati Bundela
New Update


Where To Watch Annabelle Sethupathi: क्या आप ऐनाबेले सेतुपति फिल्म देखना चाहते है? तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म इसी हफ्ते OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में पन्नू के ऑपोज़िट विजय सेतुपति नज़र आएंगे। यह फिल्म कन्नड़, मलयालम और तेलुगु में भी डब हो के रिलीज होगी। हिंदी में यह फिल्म एनाबेले राठौर (Annabelle Rathore) के नाम से रिलीज हो रही है।

Advertisment

जानिये इस पीरियड ड्रामा फिल्म के बारे में:

यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। एनाबेले सेतुपति एक भूतिया महल में स्थापित है जिसे एक बार एक राजा ने अपनी होने वाली पत्नी के लिए बनाया था। विजय सेतुपति राजा राठौर के रोल में और उनके प्रेमी एनाबेले के रोल में तापसी पन्नू नज़र आएगी।

एक टाइम लीप के बाद, हम देखते हैं कि पन्नू उस महल में फिर से प्रवेश करती है जो अभी भी अपने अतीत के भूतों से प्रभावित है। सवाल ये है कि क्या वह सेतुपति के मंगेतर की पुनर्जन्म आत्मा है? क्या उसकी पुरानी यादें वापस आएंगी? क्यों भूत अभी भी 2021 में इस अद्भुत महल को सताते हैं, इस फिल्म में मिलेंगे ये सभी सवालो के जवाब।

फिल्म में तापसी पन्नू और विजय सेतुपति के अलावा, एनाबेले सेतुपति में अभिनेता योगी बाबू, राधिका सरथ कुमार, वेनेला किशोर और राजेंद्र प्रसाद भी महत्वपूर्ण रोल में नज़र आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन दीपक सुंदरराजन ने किया है।

Advertisment

Where To Watch Annabelle Sethupathi:

एनाबेले सेतुपति 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। फिल्म का प्रीमियर डिज्नी+होस्टार पर होगा। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन वाला कोई भी व्यक्ति इसे स्ट्रीम कर सकता है।


एंटरटेनमेंट