/hindi/media/post_banners/EOd74mcZnvwc3en0SDKc.jpg)
Where to Watch Thalaivii - लम्बे समय से मूवीज थिएटर में रिलीज़ नहीं हो रही हैं इसलिए सभी लोग कंफ्यूस रहते हैं कि मूवी कहाँ देखें और कौन सी कहाँ रिलीज़ की जा रही है। बहुत सारे लोगों के मन में कंगना रनौत की थलाइवी फिल्म को लेकर भी ऐसे ही डॉब्टस हैं। यह फिल्म गणेश चतुर्थी के दिन 10 सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी और इस तीन भाषाओँ में रिलीज़ होगी तमिल, तेलुगु और हिंदी। इस फिल्म में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं जैसे कि अरविन्द स्वामी, मधु और भाग्यश्री। हिंदी थिएटर में रिलीज़ होने के 2 हफ्ते बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किए जाएगी। इसके बाद यह तमिल और तेलुगु थिएटर में 4 हफ्ते के लिए रहेगी और फिर नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी।
कंगना की यह पहली ऐसी वीमेन सेंट्रिक फिल्म है जो कि 90 करोड़ के बजट में बनी है। यह एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जयललिता के ऊपर है और लोग इस फिल्म को देखने में बहुत इंटरेस्टेड हैं। इस में उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर पोलिटिकल कर्रिएर तक सभी जरुरी चीज़ें दिखाई गयी हैं। जब से दो साल से कोरोना आया है तबसे ही ज्यादा मूवी थिएटर में लॉकडाउन के कारण से रिलीज़ नहीं हो पायी हैं।
अगर थलाइवी थिएटर में रिलीज़ होती है तो यह तीसरी मूवी होगी बेल बॉटम और चेहरे के बाद रिलीज़ होगी। कोरोना के चलते थिएटर्स को बहुत नुकसान हुआ है और वो अच्छे से अच्छे ऑफर्स कंगना द्वारा देने के बाद भी इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं। अभी हिंदी थिएटर्स के साथ कंगना की बात चल रही है और वो निगोशिएट कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए कंगना ने बहुत मेहनत की है और बा कुछ थिएटर्स इसे रिलीज़ करने से मना कर रहे हैं। यह देखकर कंगना बहुत दुखी हैं और सबसे सपोर्ट करने की विनती कर रही हैं।
थलाइवी फिल्म किस बारे में है?
कंगना की यह पहली ऐसी वीमेन सेंट्रिक फिल्म है जो कि 90 करोड़ के बजट में बनी है। यह एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जयललिता के ऊपर है और लोग इस फिल्म को देखने में बहुत इंटरेस्टेड हैं। इस में उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर पोलिटिकल कर्रिएर तक सभी जरुरी चीज़ें दिखाई गयी हैं। जब से दो साल से कोरोना आया है तबसे ही ज्यादा मूवी थिएटर में लॉकडाउन के कारण से रिलीज़ नहीं हो पायी हैं।
कंगना कर रही मूवी के थिएटर रिलीज़ के लिए मेहनत
अगर थलाइवी थिएटर में रिलीज़ होती है तो यह तीसरी मूवी होगी बेल बॉटम और चेहरे के बाद रिलीज़ होगी। कोरोना के चलते थिएटर्स को बहुत नुकसान हुआ है और वो अच्छे से अच्छे ऑफर्स कंगना द्वारा देने के बाद भी इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं। अभी हिंदी थिएटर्स के साथ कंगना की बात चल रही है और वो निगोशिएट कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए कंगना ने बहुत मेहनत की है और बा कुछ थिएटर्स इसे रिलीज़ करने से मना कर रहे हैं। यह देखकर कंगना बहुत दुखी हैं और सबसे सपोर्ट करने की विनती कर रही हैं।