/hindi/media/post_banners/gPyiPwXIOWaCAFj3G8oG.jpg)
आने वाली सीरीज मुंबई डायरीज रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है। यह सीरीज मुंबई के भयानक अटैक के बारे में है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था। यह सीरीज कहानी बताती है डॉक्टर, स्टाफ और नर्सेज की। यह सीरीज एक बहुत हटकर सीरीज है क्योंकि आज से पहले कभी किसी ने भी डॉक्टर की साइड नहीं दिखाई है और यह हमला इतना बड़ा हुआ था कि आज भी लोग इसके बारे में बात करते हैं।
मुंबई डेयरीज की कास्ट में कौन कौन हैं?
इस सीरीज की कास्ट में कॉनकोना सेनशर्मा हैं और मोहित रैना हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट निखिल आडवाणी ने किया है और यह कई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जैसे कि डी-डे, कल हो न हो और बैटल हाउस।
यह सीरीज के ज़रिये फिल्म मेकर उन सभी लोगों को ट्रिब्यूट देंगे जिन्होंने आगे आकर बहादुरी से लड़ाई की। इस सीरीज में बताया जाता है कि कई ऐसे डॉक्टर्स थे जो कि चोटें लगने के बाद भी ड्यूटी पर थे और लोगों को बचा रहे थे। इस सीरीज को बनाया ही इसलिए गया है ताकि इस अटैक की डॉक्टर्स की साइड दिखाई जा सके उनके साथ कैसे क्या हुआ था और उन्होंने कैसे उसे मैनेज किया था। इस में सरकारी अस्पताल के अंदर की सिचुएशन बताई जा रही है। इस सीरीज को देखकर एक आम इंसान को समझ आएगा कि जब ऐसे अटैक होते हैं तब डॉक्टर की परिस्तिथि क्या होती है और वो इस चीज़ को कैसे हैंडल करते हैं।
Mumbai Diaries सीरीज किस तरीके से बनाई गयी है?
इस एक सीरीज में 8 एपिसोड हैं यह यह अटैक होने के बाद 8 घंटों पर फोकस करती है। इस सीरीज में मोस्टली आपको इमरजेंसी रूम का सीन देखने को मिलेगा जगह सभी घायल लोगों को लेकर आया जा रहा है और उनका इलाज किया जा रहा है। यह सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 9 सितम्बर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी।
wp:paragraph
/wp:paragraph