White Hair Solution In Hindi : सफेद बालो से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये 5 घरेलु उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update


White Hair Solution In Hindi : कम उम्र में सफेद बाल ये आज की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। कोई नही चाहता की उनके बाल जल्दी सफेद हो। ऐसा क्या किया जाए कि बढ़ते सफेद बाल काlम हो और नए आने वाले बाल काले रहे। हमारे घर में ही कुछ ऐसी चीजे होती है जो सफेद बालो की समस्या कम कर सकती है।

Advertisment

सफेद बालो के लिए उपाय (White Hair Solution In Hindi)


1. कढ़ी पत्ता


कढ़ी पत्ता ये बालो के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल बालो पर करने से बालो की ग्रोथ बढ़ती है और बाल काले होते है। कढ़ी पत्ते का पेस्ट बनाएं और उसमे थोड़ा आमला पाउडर मिलाए , उसमे थोड़ा पानी डालकर अच्छे से मिक्स करे। यह पेस्ट फिर अपने बालो में लगाए और कुछ देर वैसे ही रखे। ऐसा कम से कम महीने में 3 बार करे। इससे बाल सफेद होना कम होगा।


2. नारियल का तेल और नींबू


नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाए और ये नियमित रूप से बालो में लगाए। इससे बाल मुलायम रहेंगे और बालो को अच्छा पोषण मिलने के कारण बाल सफेद नही होंगे। नारियल का तेल और नींबू दोनो बालो के लिए गुणकारी साबित होते है।इसलिए इसका नियमित इस्तेमाल करे।


3. आमला पाउडर


आमला पाउडर बालो को काला करने में बहुत मदद करता है। आमला पाउडर में थोड़ा पानी मिलाए इतना की उसका पेस्ट बने। फिर उसे बालो में लगाए और सूखने दे और फिर शैंपू से धो ले । इसके अलावा आप आमला पाउडर को नारियल के तेल में गरम कर सकते है। फिर तेल को छान लीजिए और बॉटल में भर ले। ये तेल हफ्ते में दो बार लगाए ,इससे जरूर सफेद बालो की समस्या दूर होगी।

Advertisment

4. मेथी के दाने और सरसो का तेल


मेथी के दाने बालो के लिए बहुत अच्छे होते है। मेथी के दानों का पाउडर बना लें और उसे सरसो के तेल में अच्छे से उबाले। तेल को फिर ठंडा होने दे और छान कर बॉटल में भर ले। इसे कम से कम हफ्ते में दो बार लगाए ,बालो का सफेद होना कम हो जाएगा।


5. हीना मेंहदी


हीना मेंहदी जो साधी वाली बाजार में मिलती है वो बालो के लिए अच्छी होती है। मेंहदी को भिगोए ,उसमे आमला पाउडर डाले और चाय पत्ती का पानी डाले। इन सब को मिक्स करके पेस्ट जैसे बनाए। पेस्ट को लोहे की कढ़ाई में पूरे एक दिन के लिए रखे। फिर इसे बालो में अच्छे से लगाए। इससे बालो का स्वास्थ्य ठीक रहता है और बाल काले दिखते है। महीने में एक बार मेंहदी लगाना बहुत अच्छा होता है।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

Advertisment




सेहत