अफसाना खान कौन हैं? क्या इन्होंने पैनिक अटैक के कारण बिग बॉस 15 छोड़ा?

author-image
Swati Bundela
New Update

अफसाना खान कौन हैं?


अफसाना एक प्लेबैक सिंगर हैं और इसके अलावा यह एक एक्टर और सांग राइटर भी हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुवात वॉइस ऑफ़ पंजाब सीजन 3 में 2012 में पार्टिसिपेट करने से की थी। कुछ हफ्ते पहले इन्होंने यह तक बताया है कि यह अपना अगला काम रफ़्तार, सलीम मर्चेंट ओर सुनिधि चौहान के साथ करने वाले हैं।

अफसाना खान की फैन फॉलोविंग कैसी है?


इनका तितलियाँ सांग बहुत फेमस हो गया था ओर इनका नाम सभी जानने लग गए थे 2020 से। यह इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं ओर इनके 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। यह अपने काम से जुडी चीज़ें पोस्ट करती रहती हैं और रील्स वगेरा भी पोस्ट करती हैं। इनके फेमस गानों के नाम हैं Gutt Utte , Dila Himmat Kar , Juti Jharrke ओर Bazaar।

बिग बॉस के मेकर्स ने हाल में ही शो का एक टीज़र रिलीज़ किया है जिस में 4 कनफर्म्ड सदस्यों के नाम हैं जो कि अफसाना खान, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल और करण कुंद्रा हैं।

क्या रिया चक्रवर्ती भी बिग बॉस 15 में होंगी?


रिया चक्रवर्ती की बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने को लेकर बहुत अफवाह उड़ रही है। इस हफ्ते सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस का सीजन 15 शुरू होना है। हाल में ही रिया भी बोस बॉस के दो कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश और दलजीत कौर के साथ एक ही स्टूडियो में नज़र आयी हैं। हालांकि अभी भी ऐसा कन्फर्म किसी ने भी नहीं किया है कि रिया चक्रवर्ती बिग बॉस में रहेगी या नहीं।
एंटरटेनमेंट