Advertisment

अनीता आनंद कौन है? इंडिया की महिला बनी कनाडा की डिफेंस मिनिस्टर

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

अनीता आनंद कौन है? मूल भारत की कनाडाई राजनीति में शामिल अनीता आनंद को जस्टिन ट्रूडो की सरकार में कनाडा की नई डिफेंस मिनिस्टर घोषित किया गया। जाने अनीता आनंद के बारे में।

अनीता आनंद कौन है? अनीता आनंद बनी कनाडा की नई डिफेंस मिनिस्टर

अनीता आनंद ओंटारियो के ऑकविले की रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत होने वाली दूसरी महिला है । इससे पहले अनीता आनंद खरीद मंत्री के रूप में कार्यरत थी और इन्होंने कॉविड की महामारी में टीके खरीदने के लिए संशोधन का नेतृत्व किया। पहले खरीद मंत्री रह चुकी अनीता आनंद एक अच्छे दिल की और लोगों के लिए काम करने वाली महिला है।


अनीता आनंद भारतीय मूल के हरजीत सज्जन की जगह लेकर रक्षा मंत्री के तौर पर कनाडा के लिए काम करने वाली है। अनीता आनंद ने क्वींस यूनिवर्सिटी से राजनीतिक अध्ययन में ऑनर्स किया है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से न्याय शास्त्र में ऑनर्स किया है। इसके बाद आगे उन्होंने डलहौजी विश्वविद्यालय से कानून में बैचलर डिग्री और ओंटारियो विश्वविद्यालय से कानून में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।

Advertisment

अनीता आनंद महिलाओं के लिए प्रेरणा

अनीता आनंद ने बतौर स्कॉलर, लॉयर और एक अच्छे संशोधक के रूप में काम किया है। अनीता आनंद ने वित्तीय बाजारों में कारपोरेट प्रशासन और शेयर्स के अधिकारों के नियम पर रिसर्च किया है। अनीता आनंद की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के वजह से अनीता जी महिलाओं के लिए प्रेरणा का कारण बनी है। एक देश के लिए बतौर रक्षा मंत्री काम करना यह बहुत गर्व की बात होती है। इसके अलावा एक महिला का ऐसे उच्च पद पर काम करने भी महिलाओं को कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाता है।



न्यूज़ फेमिनिज्म
Advertisment