/hindi/media/post_banners/P9MGGGU0s1qSbPlbzWzI.jpg)
Who Is Avantika Dassani? अपनी पहली फिल्म से फेम पाने वाली और रातों रात स्टार बनने वाली फीमेल एक्टर में भाग्याश्री का नाम भी आता है। 90 के दशक की यह मशहूर हीरोइन ने अपनी पहली फिल्म "मैंने प्यार किया" में मासूमियत और एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया पर उन्होंने शादी करने के बाद अपने ब्राइट व सक्सेसफुल फ़िल्मी करियर को छोड़ने का मन बनाया और आज उनके बच्चे बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे है। उनका बेटा अभिमन्यु दसानी एक्टर है और जल्द ही उनकी बेटी अवंतिका दसानी भी डेब्यू करने वाली है तो आईए जानते है अवंतिका दसानी के बारे में।
अवंतिका दसानी का फैमिली बैकग्राउंड क्या है?
अवंतिका दसानी का जन्म जनवरी 1995 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। बचपन से उन्हें एक्टिंग का शौक था और पिता के बिज़नेस में इंटरस्ट भी। पिता हिमालय दसानी के पुराने ब्यान के अनुसार अवंतिका बिज़नेस और एक्टिंग दोनों में से एक चुनने का विचार कर रही थी। अवंतिका ने कास बिज़नेस स्कूल लंदन से बिज़नेस मार्केटिंग में डिग्री प्राप्त की।
अवंतिका की निजी ज़िंदगी के बारे में जानते है
अवंतिका को डांसिंग, ट्रेवलिंग, पार्टी का शौक है, वह इंटरनेट सेलिब्रिटी है, इंस्टाग्राम पर उनके 79k फॉलोवर भी है। अवंतिका पॉपुलर स्टार किड की लिस्ट में शामिल है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव व ट्रेंडिंग रहती है। वह फिटनेस फ्रिक भी है और अक्सर फैशन स्टेटमेंट क्रिएट करती रहती है। खबरे है वो अनु मलिक के भतीजे अरमान मालिक को डेट कर रही है। अरमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के कायम गायकों में से एक है। वह इंडियन सिंगर, एक्टर, सॉन्गराइटर है।
अवंतिका दसानी के आने वाले प्रोजेक्ट क्या हैं?
अवंतिका, रोहन सिप्पी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा सीरीज से डेब्यू करने वाली है। इस ड्रामा सीरीज का नाम "मिथ्या" है जो फरवरी 18 को रिलीज़ होने वाली है। जी5 की वेब सीरीज मिथ्या में अवंतिका हुमा कुरैशी के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आ रही है। अवंतिका का कहना है कि रोहन सर के मार्गदर्शन रिया के किरदार को स्क्रिप्ट से स्क्रीन तक लाने के लिए और रजीत सर, हुमा कुरैशी, परमब्रत जैसे बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ काम करके मेरा यह डेब्यू किसी ड्रीम से कम नहीं रहा।
/wp:tadv/classic-paragraph