महिका मकवाना कौन हैं? अंतिम फिल्म में जल्द ही सलमान के साथ नज़र आएँगी महिमा

author-image
Swati Bundela
New Update

महिका मकवाना एक टेलीविज़न एक्टर हैं और बहुत पहले से यह टीवी में काम कर रही हैं। इस साल अब यह अपनी पहली डेब्यू फिल्म करने वाली हैं। इस फिल्म में इनके साथ एक्टर आयुष खान भी होंगे और यह सलमान खान की फिल्म है। इस फिल्म का नाम है अंतिम - द फाइनल ट्रुथ और इसे डायरेक्ट महेश मांजरेकर कर रहे हैं।

Advertisment

महिका मकवाना कौन हैं? अंतिम फिल्म में जल्द ही सलमान के साथ नज़र आएँगी महिमा

इससे पहले इन्होंने साउथ की फिल्म में भी काम किया और यह टेलीविज़न का जाना माना चेहरा हैं। यह फिल्म मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न से इंस्पायर होकर बनाई जा रही है और यह एक किसान के बेटे की कहानी होती है जो सबसे जाना माना गुंडा बन जाता है। इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम राजवीर सिंह होता है। इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के लिए वरुण धवन भी आएंगे।

महिका मकवाना कौन हैं?

महिका मकवाना ने बचपन से एक्टिंग की शुरुवात कर दी थी। सबसे पहले इन्होंने 2008 में मोहे रंग दे ड्रामा में भाग लिया था। इसके बाद इन्होंने 2009 में फेमस सीरियल बालिका वधु में गौरी का किरदार भी निभाया था। इन्होंने इसके अलावा कई सीरियल जैसे कि आहट, झाँसी की रानी, CID और जब हम तुम में भी काम किया है।

Advertisment

इसके बाद इनको सवारे सबके सपने में भी मुख्य किरदार के रूप में काम मिला था और इनका नाम उस में प्रीतो था। इसके बाद इनका एक बहुत ही फेमस सीरियल आया था जिसका नाम था सपने सुहाने लड़कपन के इस सीरियल में भी यह लीड रोल में थी। इसके अलावा इन्होंने कई सीरियल जैसे कि रिश्तों का चक्रव्यूह, शुभारम्भ और मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में भी काम किया है।

2017 में महिका मकवाना एक तेलुगु फिल्म में भी काम किया था जिसका नाम है वेंकटपुरम। इसके बाद यह OTT पर भी देखी गयी हैं रंगबाज़ के सीजन 2 में और फलेश में।







एंटरटेनमेंट