/hindi/media/post_banners/XM0dSx8wY5mK17m0qqrK.jpg)
काफी वक़्त से टेलीविज़न एक्टर मनीष रायसिंहन (Manish Raisinghan) का नाम सुर्खियों में आ रहा है। दरअसल फॉर्मर ससुराल सिमर का एक्टर मनीष का नाम उनकी को-एक्ट्रेस अविका गौर के साथ जोड़ा जा रहा है। यह तक की कई लोग ये दवा तक कर रहे है कि इन दोनों का एक "सीक्रेट चाइल्ड" भी है।
हालहिं में इन सभी अफवाहों को गलत बताते हुए अविका ने कहा ‘मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। और आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि मनीष मुझसे उम्र में 18 साल बड़े हैं। मैंने देखा है कि उनके अंदर आज भी एक बच्चा है। इस उम्र में उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आज भी जब मुझसे लोग पूछते हैं कि क्या मेरे और उनके बीच कुछ चल रहा है तो मेरा यही जवाब होता है कि यार, मेरे पापा से थोड़े छोटे हैं वो।’
अविका ने RJ सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में ‘सीक्रेट चाइल्ड’ की अफवाहों पर अपना बयान देते हुए कहा, ‘यह नामुमकिन है! सवाल ही नहीं उठता! ऐसे कई आर्टिकल्स देखे, जिसमें कहा गया कि हमने बच्चा छुपा के रखा है। हम आज भी बहुत क्लोज हैं। वह हमेशा मेरी जिंदगी में एक खास स्थान रखते है। मेरी जिंदगी के सफर में 13 साल की उम्र से लेकर अब तक, वह मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हैं।’
हालहिं में इन सभी अफवाहों को गलत बताते हुए अविका ने कहा ‘मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। और आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि मनीष मुझसे उम्र में 18 साल बड़े हैं। मैंने देखा है कि उनके अंदर आज भी एक बच्चा है। इस उम्र में उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आज भी जब मुझसे लोग पूछते हैं कि क्या मेरे और उनके बीच कुछ चल रहा है तो मेरा यही जवाब होता है कि यार, मेरे पापा से थोड़े छोटे हैं वो।’
कलर्स टीवी के शो ससुराल सिमर का में, मनीष रायसिंहन ने गौर के कैरेक्टर रोली के पति सिद्धांत की भूमिका निभाई थी
अविका ने RJ सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में ‘सीक्रेट चाइल्ड’ की अफवाहों पर अपना बयान देते हुए कहा, ‘यह नामुमकिन है! सवाल ही नहीं उठता! ऐसे कई आर्टिकल्स देखे, जिसमें कहा गया कि हमने बच्चा छुपा के रखा है। हम आज भी बहुत क्लोज हैं। वह हमेशा मेरी जिंदगी में एक खास स्थान रखते है। मेरी जिंदगी के सफर में 13 साल की उम्र से लेकर अब तक, वह मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हैं।’
कौन हैं मनीष रायसिंहन?
- बड़े पर्दे पर रायसिंहन मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन में नजर आ चुके हैं। उन्होंने शार्ट फिल्मों के लिए कई editorial और directorial रोल में भी काम किया है।
- इस साल एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह प्रोड्यूसर एकता कपूर के बहुत कर्जदार हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें मुझ पर विश्वास था और मैं अपनी दूसरी इनिंग, एक अभिनेता के रूप में मेरे बेहतर अवतार के लिए उनका बहुत आभारी हूं।"
- रायसिंहन हिंदी टेलीविजन पर एक लोकप्रिय चेहरा हैं, जिनके नाम पर एक दर्जन से अधिक शो हैं।
- उनकी सबसे लोकप्रिय शो में कही किसी रोज़, सपना बाबुल का ... बिदाई, और तीन बहुरानियां शामिल हैं।
- उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस के दो सीज़न में गेस्ट के तौर पर भी नज़र आये थे।