जानिए कौन हैं निहारिका रायजादा? फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय के साथ फीमेल स्क्वाड में आयेंगी नज़र

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Who Is Niharica Raizada? रोहित शेट्टी की एक और पुलिस फिल्म रिलीज़ होने वाली है। पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण ये फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी थी। लेकिन अब चूँकि सभी थिएटर्स खुल चुके तो फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर ने इस फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला किया है। फिल्म में कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे फिल्मस्टार मौजूद हैं। फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक्टर अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में निहारिका रायजादा भी हैं। वो फिल्म में एंटी टेरोरिस्ट फीमेल स्क्वाड बनी हैं। 

Who Is Niharica Raizada? कौन हैं निहारिका रायजादा?

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ओपी नायर की पोती, निहारिका रायजादा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में निहारिका एक्टर अक्षय के साथ नज़र आने वाली हैं। वो फिल्म में एंटी टेरिरेस्ट फीमेल स्क्वॉड ऑफिसर का रोल अदा कर रही हैं। निहारिका 2010 में 'मिस इंडिया यूके' और 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' की रनरअप रह चुकी हैं, उन्होंने बॉलीवुड में भी कुछ प्रोजेक्ट्स किये जिसकी वजह से उन्हें दर्शकों से कुछ पहचान मिल सकी। उन्होंने 'सूर्यवंशी' से पहले 'मसान' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Advertisment

बता दें कि निहारिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई यूरोप में और एक्टिंग और मॉडलिंग का कोर्स अमेरिका से कम्पलीट किया हैं। फिल्म की दुनिया में 2013 में उन्होंने कदम रखा। निहारिका ने अपने करियर की पहली शुरुआत बंगाली फिल्म 'डामाडोल' से की। ये फिल्म कुछ खास चल नहीं पायी और न ही इस फिल्म से निहारिका को दर्शकों के सामने कोई इज़्ज़त मिल सकी।

मीडिया की रपोर्टस के मुताबिक, फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए निहारिका ने स्पेशल ट्रेनिंग ली थी। अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए उन्होंने करीब 3 महीने की ट्रेनिंग और मेहनत की। कई बोल्ड फोटोशूट कराये और उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम पर भी कई इस तरह के पोस्ट किये जिससे उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ गयी हैं।

सोशल मीडिया पर निहारिका काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं। हाल ही में हुए बोल्ड फोटोशूट की कुछ टॉपलेस फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की। मीडिया से अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' के बारें में बात करते हुए निहारिका ने बताया कि रोहित शेट्टी एक कमाल के डायरेक्टर हैं। उन्होंने काफी मस्ती भी कि लेकिन बताया कि रोहित शेट्टी शूट पर काफी हेल्पफुल रहे और उनकी साड़ी टीम बहुत ही केयरिंग थी।

Advertisment

 


एंटरटेनमेंट