सबा कमर कौन है? आखिर क्यों इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट?

author-image
Swati Bundela
New Update


सबा कमर कौन है? पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अभी सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में उनके खिलाफ पाकिस्तान की एक कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है (Arrest warrant against Saba Qamar)। मामला पिछले साल का है। लाहौर के पुलिस थाने में अभिनेत्री सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने लाहौर की मस्जिद वज़ीर खान में एक डांस वीडियो की शूटिंग की है, जिसकी अनुमति मस्जिद नहीं देता है।

Advertisment

इसी मामले में इससे पहले हुई कई सुनवाई में सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए, इस वजह से लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने उनके खिलाफ ज़मानती वारंट जारी किया है। मामले में कोर्ट की सुनवाई 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यहाँ पढ़िए पूरा मामला।

सबा कमर कौन है? (Who is Saba Qamar)



  • अभिनेत्री सबा कमर का जन्म 5 अप्रैल को हैदराबाद में हुआ था। उनकी माँ गुजरांवाला की रहने वाली थी। पिता के निधन के बाद वह गुजरांवाला चले गए।

  • उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में रूचि थी।

  • 2007 में में आये दो नाटक जिन्ना के नाम और धूप में कालकोठरी है से फेमस हुई थी।

  • उन्हें बॉलीवुड में मंटो, लाहौर से आगे, 8969, हिंदी मीडियम और मूमल रानो जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता हैं।

  • अबतक उन्होंने जिन्ना के नाम, यहां प्यार नहीं है, शहरयार शहजादी, दास्तान, पानी जैसा प्यार, टिंके, तेरा प्यार नहीं भूले, जो चले तो जान से गुजर गए, थाकन, में चांद सी, कानपुर से कटास तक, शिकवा ना शिकायत और मात आवे जैसे टेलीविजन सीरियल में काम किया हैं।

  • अभिनेत्री को पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों में गिना जाता है।

  • एक्ट्रेस को अबतक चार लक्स स्टाइल अवार्ड्स, प्राइड ऑफ़ परफॉर्मेंस (2016) जैसे कई पुरस्कार मिले हैं। इसके अलावा उन्हें पाकिस्तान सरकार द्वारा तमगा-ए-इम्तियाज़ से भी सम्मानित किया जा चुका है।



एंटरटेनमेंट