विमेंस डे क्यों मनाया जाता है ? विमेंस डे को लेकर काफी लोगो के मन में कई सारे सवाल आते है, उन्हें लगता है की ये बस एक ज़रियाँ है सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का जो पूरी तरह से गलत है। विमेंस डे अंतरराष्ट्रीय तौर पर 8 मार्च को मनाया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य विमेंस के लिए सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, जेंडर इक्वलिटी, रिप्रोडक्टिव राइट्स और कई अन्य पहलू में समानता पाना है, मगर इसकी मांग नहीं करते क्युकी ये विमेंस का हक़ है जो कई सालों से हमसे छीना गया मगर जब हमे अपने हक़ के लिए आवाज़ मिली तब हमारी जंग शुरू हुई समाज के खिलाफ जो हमे समानता का दर्जा नहीं देत। Simone de Beauvoir एक फेमिनिस्ट लेकख और पोलिटिकल एक्टिविस्ट जिन्होंने अपने लेख The Second Sex में लिखा है “one is not born a women, one becomes a women.”
विमेंस डे क्यों मनाया जाता है: उद्देश्य -
सामाजिक पहलू में समानता - विमेंस डे क्यों मनाया जाता है, ये देखा गया है समाज में विमेंस को बराबर का दर्जा नहीं दिया जाता उनके हर काम को उनकी जिम्मेदारी बताकर नक्कार दिया जाता है क्युकी समाज ने पहले से ही जेंडर अनुसार काम बाँट दिए और पुरुषो द्वारा किये हर काम को सबसे ऊपर रखा और विमेंस को कहीं दूर तक भी नहीं।
राजनितिक समानता - कई पीडियों से ही विमेंस का राजनीती में आना अच्छा नहीं मनाता जाता क्युकी पुरुषो को लगता है राजनीती एक पुरुष प्रधान स्थान है जहा विमेंस का कोई काम नहीं और उनकी क्षमता से बाहर है राजनीती संम्भालना। मगर अब राजनीती की शकल भी थोड़ी बदल रही है वीमेन रिजर्वेशन बिल ( 108th अमेंडमेंट ) जिसके अनुसार 33% सीट लोख सभा और विधान सभा में ताकि विमेंस को अवसर मिले अपने राजनैतिक अनुभव से देश को आगे बढ़ाने का और विमेंस जैसे सोनिआ गाँधी, सुषमा सवराज, शीला दीक्षित जयललिता, अम्बिका सोनी, सुप्रिया सुले और अगाथा संगमा ने बहुत ही बेहतर तरीके से राजीनीति में अपना योगदान दिया है।
विमेंस डे क्यों मनाया जाता है महिला के विरुद्ध क्रूरता - युगो-युगो से चलती आयी प्रथा आज भी जिसका पालन कई जगह होता है, और पुरुष ऐसा अपनी श्रेष्ठता, दिखाने के लिए करते है। और ऐसा अक्सर अपने जेंडर की ताकात दिखाने के लिए किया जाता है, जो बेशक कायरता का प्रतीक है, क्युकी वो भी जानते है विमेंस are the most powerful human.
विमेंस डे एक ही दिन नहीं बल्कि साल के 365 डेज मनाना चाहिए, क्युकी विमेंस का योगदान समाज में ही नहीं बल्कि विश्व के हर एक क्षेत्र में सबसे ज्य्दा है और असाधारण भी। वीमेन डे क्यों मनाया जाता है