क्या ग्लिसरीन आपकी स्किन के लिए अच्छी होती है ? जानिए इसके फायदे

Swati Bundela
10 May 2021
क्या ग्लिसरीन आपकी स्किन के लिए अच्छी होती है ? जानिए इसके फायदे

ग्लिसरीन स्किन के लिए - ग्लिसरीन एक वाइट ट्रांसपेरेंट कलर की पानी जैस होती है। इसको लोग डायरेक्टली भी इस्तेमाल करते हैं और कभी कभी किसी चीज़ में मिलाकर भी। ये कई सरे प्रोडक्ट्स जैसे की क्रीम, सीरम और साबुन में भी होता है।

आजकल हम सब सोचते हैं कि हम जितने मेहेंगे प्रोडक्ट्स लगाते हैं हमारी स्किन उतनी ही अच्छी रहती है। लेकिन ऐसा नही है कई नार्मल और बेसिक चीज़ें जैस कि ग्लिसरीन हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छी होती है।

ग्लिसरीन से होता क्या है ?



  • ग्लिसरीन लगाने से आपकी त्वचा को कई फायदे मिलते हैं जैसे कि सबसे जरुरी मॉइस्चर मिलता है इस से आपकी त्वचा में नमी की कमी नही आ पाती है।

  • ग्लिसरीन को लगाने से आपके दाग धब्बे हलके होते हैं और स्किन एक जैसी हो जाती है।

  • ये सस्ती ही आती है और आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं बिना पैसों की चिंता करें।

  • अगर आपको स्किन में रैशेस वगेरा हो रहे हैं तोह ग्लिसरीन आपके लिए बहुत फ़ायदेमदं होगी। इसको लगाने से आपको आराम मिलेगा।

  • ये लगाने में एकदम पानी जैसी पतली होती है जिसके कारण ये आसानी से त्वचा के अंदर तक चली जाती है और पूरा फायदा पहुंचती है।


ग्लिसरीन के फेसपैक -


1. टमाटर बेसन और ग्लिसरीन


ये फेसपैक आपकी टैंनिग यानि धुप से जाली हुई त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमदं होता है। बेसन आपका पूरा तेल सोक लेगा और टमाटर टैनिंग उतर देगा और ग्लिसरीन आपका मॉइस्चर लॉक रखेगा।

2. शक्कर और ग्लिसरीन


जब आपकी त्वचा एकदम रूखी सूखी और बेजान हो रही हो तब आप शक्कर को बारीक पीसलें और इस में ग्लिसरीन मिलाकर स्क्रब करें। इस से आपकी स्किन एकदम स्मूथ और सॉफ्ट हो जाएगी।

3. फेस मॉइस्चराइज़र


आप ग्लिसरीन, नींबू और गुलाबजल मिलाकर घर पर ही गर्मियों के लिए मॉइस्चराइज़र बना सकते हैं। ये गर्मियों के लिए बहुत अच्छा होता है ऑफर इस से आपकी त्वचा सॉफ्ट और हैल्दी रहती है।

अगला आर्टिकल