Makeup for Children : बच्चों के लिए मेक-अप क्यों होता है नुकसानदायक ?

author-image
Swati Bundela
New Update

1. मेंटालिटी ख़राब होना


जब बच्चों को कम उम्र से ही मेकअप की आदत हो जाती है तब उनको लगने लगता है कि वो बिना मेकअप के सुन्दर नहीं लग सकते हैं।  इसके कारण वो आर्टिफीसियल ब्यूटी पर निर्भर हो जाते हैं और भूल जाते हैं कि वो जैसे हैं वैसे ही सुन्दर होते हैं।

2. सही प्रोडक्ट नहीं मिल पाते हैं


अधिकतर कम उम्र की लड़की और टीनेजर बच्चे मेकअप के नाम पर कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लग जाते हैं।  वैसे तो हर एक प्रोडक्ट में आजकल केमिकल होते हैं लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स स्किन के हिसाब से लिए जाएं तो कम नुकसान करते हैं ।

3. त्वचा ख़राब होना


सभी प्रोडक्ट्स बहुत सारे केमिकल मिलकर बनाए जाते हैं।  मेकअप एक मच्योर स्किन के हिसाब से बनाए जाते हैं और बच्चों की स्किन सॉफ्ट और ग्रोइंग होती है जिसके कारण केमिकल उनकी त्वचा पर ज्यादा नुकसानदायक होते हैं।

4. सही तरीके से गाइडेंस नहीं मिलता


बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हे मेकअप को लेकर कोई सही तरीके से गाइड नहीं करता है जिसके कारण वो गलत प्रोडक्ट्स ले लेते हैं।  आजकल हर प्रोडक्ट की झूटी मार्केटिंग इतनी ज्यादा बाद गयी है कि बच्चे उसीको सच मान लेते हैं।

5. बच्चों को मेकअप के सही प्रोडक्ट्स कैसे सिखाएं ?


छोटे बच्चों को जयादा मेकअप नहीं करना चाहिए और सादा तरीके से बेसिक मेकअप से शुरुवात करनी चाहिए।  बच्चे के लिए शुरुवात में काजल, लिपस्टिक और बीबी क्रीम ही काफी होती है।
सेहत