Advertisment

5 Women Centric Horror Films जो आपको ज़रूर देखनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
क्या आपको हॉरर मूवीज देखने का शौक़ है? आपको हॉरर फिल्में देखने में डर तो नहीं लगता? अगर हाँ तो हम लाये है आपके लिए कुछ इंट्रस्टिंग फिल्मों की लॉन्ग लिस्ट। इन फिल्मों को देख के आपको डर भी लगेगा ,मज़ा भी आएगा और हाँ हसी भी आएगी। अपनी बिज़ी डे से थोड़ा सा वक़्त निकल के ज़रूर देखे ये Women Centric Horror Films ।

Advertisment

5 Women Centric Horror Films जो आपको ज़रूर देखनी चाहिए :



रूही(Roohi -2021) :

Advertisment


राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म 11 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हार्दिक मेहता द्वारा डिरेक्टेड और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है। फिल्म एक चुड़ैल, रूही (जान्हवी कपूर) की कहानी पर आधारित है, जो अपने हनीमून पर दुल्हन का अपहरण करती है। फिल्म की कहानी चारों ओर घूमती है कि कैसे गांव के पुरुष वीर और राज (राजकुमार राव और वरुण शर्मा) रूही से दुल्हन को बचाते हैं।

काली खुही (Kaali Khuhi - 2020) :

Advertisment


नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म पिछले साल अक्टूबर के महीने में रिलीज हुई थी। शबाना आज़मी की ये फिल्म एक 10 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गांव को अतीत से बेचैन भूत से बचाने की कोशिश करती है। काली खुही का डायरेक्शन टेरी समुंद्रा ने किया है और सिनेमैटोग्राफी पुरस्कार विजेता सिनेमैटोग्राफर सेजल शाह द्वारा लिखी गई है।

बुलबुल (Bulbbul - 2020) :

Advertisment


नेटफ्लिक्स ओरिजनल की फिल्म बुलबुल सिनेमेटोग्राफी के लिहाज से एकदम शानदार फिल्म है। 19 वीं सदी में बंगाल प्रेसीडेंसी के mis-en-scene के साथ खूबसूरती से फिल्माई गई है ये फिल्म। फिल्म के डायरेक्टर अन्विता दत्त है। बुलबुल को अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

Advertisment

परी (Pari - 2018) :



यह एक supernatural horror फिल्म है जो अभिषेक बनर्जी और प्रोनित रॉय द्वारा लिखी गई है और यह प्रोनित रॉय स्टार अनुष्का शर्मा, रजत कपूर और रिताभरी चक्रवर्ती द्वारा डायरेक्ट की गयी है। फिल्म Clean Slate Filmz द्वारा प्रोड्यूस की गयी है। फिल्म बांग्लादेश में शैतानी पंथ के इर्द-गिर्द घूमती है।

Advertisment

स्त्री (Stree - 2018) :



राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई और दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई। फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमता है, जो साल के किसी खास समय पर आती है और गाँव के पुरुषों को दूर ले जाती है। फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस की गयी है, जो रूही के प्रोड्यूसर भी हैं।
एंटरटेनमेंट Women Centric Horror Films
Advertisment