Advertisment

Women's Day 2021 : अपने दोस्तों के साथ इस बार ऐसे बनाएं विमेंस डे को ख़ास

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

ऐसे बनाएं विमेंस डे को ख़ास  - हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में वीमेन'स डे यानि महिला दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। आज भी अपने आस पास देखने पर आपको महसूस होगा कि हमारी सोसाइटी में ऐसी कितनी महिलाएं है जो घर संभालने और परिवार की जिम्मेदारियों को उठाने में बिजी हैं। उन्होंने इसी को अपनी ज़िन्दगी मान लिया हैं , लेकिन साल भर में काम से कम एक दिन तो ऐसा होना ही चाहिए जिसदिन वो खुद को आज़ाद महसूस करें और अपने आप को पहचाने। वीमेन'स डे पर आप अपने दोस्तों के साथ कुछ इस तरह सेलिब्रेट करें और यादगार बनाएं -

1. घर के कामों से ले छुट्टी ऐसे बनाएं विमेंस डे को ख़ास 

यही तो एक दिन मिलता हैं जब आप घर के कामों और बाकि तमाम परिवार की जिम्मेदारियों से छुट्टी लेकर अपने दोस्तों के साथ मोज़ मस्ती कर सकते हैं।Women's day सेलिब्रेट करने के लिए रोज़मर्रा के काम से छुट्टी लेकर वो करें जो आपको पसंद हैं। यही टाइम हैं अपने अंदर छुपे हुनर और टैलेंट को पहचानने का। कई सालों से पत्नी,बहु और माँ का रोले निभाते गुज़र गए लेकिन ये एक दिन मिला हैं दुनिया को आपकी असली पहचान बताने का , तो घबराएं नहीं और इस दिन का खुल कर मज़ा लें।ऐसे बनाएं विमेंस डे को ख़ास

Advertisment

2. दोस्तों के साथ जाएँ शॉपिंग पर

वीमेन'स डे का मज़ा अकेले क्यों उठाना जब आपकी पलटन आपके साथ हो। याद रखें कि ऐसे मौके बार बार नहीं मिलते, तो इस टाइम को अपने दोस्तों के साथ जितना हो सके शेयर करें। अपनी यादों को फिर से ताज़ा करने के लिए दोस्तों के साथ शॉपिंग पर जाना बेस्ट आईडिया रहेगा। खूब सारी शॉपिंग और मस्ती आपके पुरे दिन को यादगार बना देगी।ऐसे बनाएं विमेंस डे को ख़ास 

3. एक दूसरे तो गिफ्ट्स देना न भूलें

Advertisment

दोस्तों के साथ घूमना फिरना ही नहीं बल्कि एक दूसरे को छोटे छोटे गिफ्ट्स दें ,आपके दोस्त और आपके बीच के बांड को फिर से तारो ताज़ा और पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत करदेगा। जिंदगी की तमाम ज़िम्मेदारियों के बीच दोस्त कहीं पीछे छूट जाते हैं ऐसे में आप और आपकी सहेली वीमेन'स डे पर एक दूसरे को गिफ्ट्स दे कर इस दिन को और भी ज्यादा मेमोरेबल बना सकते हैं।ऐसे बनाएं विमेंस डे को ख़ास 

4. कुछ खास महिलाओं को कहें थैंक्यू

दोस्तों के साथ मिलकर वीमेन'स डे की शॉपिंग और गपशप तो मज़ेदार होती ही हैं मगर ऐसे में इस दिन की अहमियत को ध्यान में रखते हुए अपने ज़िन्दगी की कुछ खास महिलाओं को थैक्यू कहना भी जरुरी हैं। चाहे वो आपकी सहेली हो , बहन, माँ या आपकी सास हो और या आपकी गुरु। आपके लाइफ में जो महिलाएं खास अहमियत रखती हैं वीमेन'स डे के दिन उनकी रेस्पेक्ट करना इस दिन को और भी ज्यादा खास बना देगा। आप चाहे तो उनके लिए थैंक्सगिविंग कार्ड्स भी बना सकती हैं।ऐसे बनाएं विमेंस डे को ख़ास 

Advertisment



Advertisment

फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment